घोषणा : मार्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट से संन्यास लिया

अच्छे गेंदबाज भी हैं वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज

नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज के धुरंधर बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कर दिया है। उन्होंने बुधवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। सैमुअल्स की इस घोषणा से उनके फैंस का दिल टूट गया। क्रिकेट जगत से भी विभिन्न प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। मालोन सैमुअल्स वेस्ट इंडीज की दोनों टी-20 वर्ल्ड कप (2012 और 2016) जीत के फाइनल में टॉप स्कोरर रहे थे। 39 वर्षीय मार्लोन सैमुअल्स ने इस साल जून में अपने संन्यास लेने के विषय में क्रिकेट वेस्टइंडीज को अवगत करा दिया था। वह आखिरी बार दिसंबर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ कैरेबियाई टीम के लिए खेले थे। सैमुअल्स कोलंबो में 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में धुंआधार पारी खेलकर चर्चाओं में आए थे। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 56 गेंद में 78 रन की पारी खेली थी। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था। 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट भी लिया था। कोलकाता में 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सैमुअल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत में 66 गेंद पर नाबाद 85 रन बनाए थे। सैमुअल्स ने दोनों फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने का कारनामा किया। सैमुअल्स ने अपने करियर के दौरान कई टी-20 टीमों का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयर डेविल्स और पुणे वॉरियर्स के अलावा बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स शामिल हैं। मार्लोन सैमुअल्स ने वेस्ट इंडीज की तरफ से 71 टेस्ट, 207 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 67 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। तीनों इंटरनेशन प्रारूपों में उनके नाम 17 शतक सहित 11 हजार 134 रन हैं। मार्लोन सैमुअल्स ने 152 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं। वहीं, मार्लोन सैमुअल्स की घोषणा ने उनके फैंस को निराश कर दिया है।