आर्डर मिलते ही मिनटों में कर लेते लग्जरी कार चोरी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

-मिनटों में करते थे लग्जरी कार चोरी, ऑर्डर मिलते ही शुरु कर देते थे वाहनों की रैकी, चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों में ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी करने वाले चार अंतरराज्यीय वाहन को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की चार लग्जरी कार और वाहन चोरी करने वाले उपकरण बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी वाहन चोरी की वारदातों में शतक लगा चुके है।
लोहिया नगर स्थित अपने कार्यालय में मंगलवार को वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने एसीपी क्राइम अजीत रजक की मौजूदगी में बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने मंगलवार को मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से चार अंतरराज्यीय वाहन चोर इस्माइल पुत्र शब्बीर निवासी नियर मोती मस्जिद कैला भट्टा, शहजाद पुत्र सलीम निवासी ग्राम बेगु जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान ,मनोज पुत्र महेंद्र सिह निवासी ग्राम नगला अहीर जिला हाथरस और कन्हैया पुत्र गिशु जाट निवासी दाता कला जिला भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी ऑन डिमांड वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जो केवल ऑर्डर पर लग्जरी गाडिय़ों को चुराने का कार्य करते हैं। डिमांड आने पर ये गाड़ी को लक्ष्य बनाकर उसकी खोज में निकल जाते और गाड़ी की रेकी करने के बाद उसको चिन्हित कर चोरी कर लेते थे। कार चोरी करने के लिए ये अपने पास कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी रखते थे। कार चोरी में माहिर बदमाश मौका देखकर अधिकतम 10 मिनट में कार चुरा लेते हैं। चोरी की गई कार को ये आगे रुपये में बेच देते हैं। उसके बाद चारो अपना-अपना हिस्सा बांट लेते हैं। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कुछ ही मिनटों में कार चोरी कर लेते हैं। इस गैंग के दो अन्य सदस्य राहुल जाट और परवेज अभी फरार हैं।

राहुल जाट और परवेज चोरी की गाडिय़ों के खरीददार को ढूंढते थे। गाड़ी की डिमांड आने पर चारों को बताया जाता था। इसके बाद गाड़ी की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। जिनकी निशानदेही पर चोरी की इनोवा, ब्रेजा, क्रेटा और एक आई-20 गाड़ी बरामद किया गया है। जो कि वाहन चोरी की वारदातों में शतक लगा चुके है। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। चारों पूर्व में कार मैकेनिक रह चुके हैं। इस्माइल पूर्व से थाना इंदिरापुरम, वेव सिटी व खोडा से वाहन चोरी में वांछित चल रहा था। फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।