अटल राम तो शिव कुमार हनुमान: तरुण मिश्र

अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार पारीक को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के हम साया रहे शिव कुमार पारीक को समर्थकों एवं शुभचिंतकोें ने बृहस्पतिवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कोरोना संकटकाल की वजह से जन्मदिन पर कोई आयोजन नहीं हुआ। लोगों ने वाट्स अप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से शिवकुमार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
शिव कुमार को शुभकामनाएं देते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने कहा कि यदि अटलजी रामजी के स्वरूप तो आप हनुमान के स्वरूप हैं। मैं आपका जन्मदिन क्या मनाऊँ, मैं तो ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि मेरे माता-पिता ने जरूर कुछ नेक कर्म किए होंगे जिसके फलस्वरूप मेरा जन्म उस काल में हुआ जब रामजी और हनुमानजी दोनो के दर्शन का स्वभाग्य मिला। मेरी मनोकामना है कि शिवकुमार जी रूपी हनुमानजी की कृपा मुझ पर अनंतकाल तक बनी रहे। आशीर्वाद देते रहिए। तरुण मिश्र ने कहा कि जब कभी भी किसी तरह की उलझन में फंसा हूं हमेशा शिव कुमार जी का मार्गदर्शन मिला है।
जयपुर के श्याम नगर निवासी शिव कुमार पारीक का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सबसे करीबी रिश्ता रहा है। शिव कुमार पारीक 60 सालों तक अटल बिहारी के साथ रहे। अटल बिहारी वाजपेयी ने जब अंतिम सांसें ली थी उस समय भी अटल जी का हाथ शिव कुमार जी के हाथों में था। पारीक अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर एक पुस्तक भी लिख रहे हैं, जो उनके खुद के भी जीवन से जुड़ी है। उन्होंने कहा था कि अटल जी के साथ गुजारा एक-एक पल उनके लिए अविस्मरणीय है। विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों एवं करीबीयों ने शिव कुमार पारीक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।