पश्चिम बंगाल में आम जनता में है भय का माहौल : तरुण मिश्र

– पश्चिम बंगाल से लौटे अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्‍ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने बताया बंगाल के हालात

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की स्थिति बेहद खराब और चिंताजनक है। आम जनता भय के साये में हैं और उसे डर लगा रहता है कि पता नहीं कब कहां बबाल हो जाये। किधर से पत्थरबाज आ जायें और हमला कर दें। पश्चिम बंगाल के दौरे से लौटे अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्‍ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि बंगाल में सरकार समर्थित गुंडे और एक संप्रदाय विशेष के लोग आम जनता पर अत्याचार कर रहे हैं। रात के समय लोग घर से बाहर निकलने से डरते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य संस्कृति और सभ्यता को तबाह एवं बर्बाद कर दिया है।
पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान तरुण मिश्र ने कोलकता, हुगली, 24 परगना और नदिया जिले में कई दिनों तक रहे और बुद्धिजीवियों एवं आमजनता से मुलाकात की। विष्णुपुर, शांतिपुर, मायापुर सहित कई अन्य क्षेत्रों का सघन दौरा किया। तरुण मिश्र ने कहा कि मैंने स्वयं पश्चिम बंगाल में डर को साफ-साफ महसूस किया। नदिया जिले में प्रवास के दौरान रात में जब सड़क पर निकला तो उस डर और खौफ का एहसास हो गया। जिसके साये में वहां की जनता जी रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें डर लगता है कि पता नहीं कब उनके घरों पर हमला हो जाये। बंगाल की सभ्यता और संस्कृति गौरवशाली रहा है लेकिन एक संप्रदाय विशेष के लिए इस सभ्यता और संस्कृति को खत्म किया जा रहा है। तरुण मिश्र ने भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयीवर्गीय से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। हमले और पथराव के दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा टूट गया था और उन्हें पत्थर से चोटें भी आई थी। इस हमले में वे बाल-बाल बचे हैं।