अमेरिका में अबकी बार जो बाइडेन की सरकार

डोनाल्ड ट्रंप को हराया, बनेंगे नए राष्ट्रपति

वाशिंगटन। अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे। डेमोके्रटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आखिरकार राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में जीत गए हैं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को पराजित कर दिया है। ट्रंप को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उधर, दुनियाभर की नजरें अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति की नीतियों पर टिक गई हैं। अमेरिका के मित्र और विरोधी देशों के प्रति बाइडेन के रूख का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। पेंसिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए, जो जीत के लिए जरूरी थे। डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका की सड़कों पर नागरिक जश्न मनाते दिखाई दिए। पेंसलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 290 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं। बाइडेन 538 में से 290 इलेक्टोरल कॉलेज वोट प्राप्त कर चुके हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत होती है। जो बाइडेन को वाशिंगटन में 12, ओरेगन में 7, कैलिफोर्निया में 55, नेवादा में 6, एरिजोना में 11, न्यू मैक्सिको में 5, कोलोराडो में 9, मिनीसोटा और विस्कॉन्सिस में 10-10, इलिनोइस में 20, मिशिगन में 16, पेंसलवेनिया में 20,वर्जिनिया में 13, न्यूयॉर्क में 29, वेरमॉन्ट में 3, मैने में 4, न्यू हैम्पशायर में 4, मैसाच्युसेट्स में 11, रोड आईलैंड में 4, कनेक्टीकट में 7, न्यू जर्सी में 14, डेलेवेयर में 3, मैरीलैंड में 10, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में 3 इलेक्टोरल मत मिले हैं। इन आंकड़ों में परिवर्तन भी हो सकता है, क्योंकि कुछ स्थानों पर अब भी मतगणना चल रही है। उधर, राष्ट्रपति चुनाव में कामयाबी मिलने के बाद जो बाइडेन ने कहा कि अब समय आ गया है कि आपसी कड़वाहटों को भुलाया जाए। चुनाव के कारण जो तापमान बढ़ गया था उसे कम किया जाए। हम फिर एक-दूसरे से मिले, और एक-दूसरे की सुनें। उन्होंने कहा कि ये समय अमेरिका को मरहम लगाने और सहलाने का है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर समूची दुनिया की नजरें टिकी थीं।