पिछड़ा समाज के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध: नरेंद्र कश्यप 

-धन्यवाद मोदी सम्मेलन में राज्य मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

गाजियाबाद। केंद्र सरकार पिछड़े वर्ग के विकास को कृतसंकल्प है। युगपुरूष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। उक्त बातें गुरुवार को मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित धन्यवाद मोदी सम्मेलन में पिछड़े मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा मोदी जी सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में चलने वाले महासंपर्क अभियान में ओबीसी मोर्चा सभी 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन किए जा रहे है।

प्रधानमंत्री मोदी का परिवार 140 करोड़ भारतीय है और वह सांसद भी हमारे उत्तर प्रदेश से है। इसलिए हम उत्तर प्रदेश वासियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़ा आयोग को एससीएसटी आयोग के तर्ज पर संवैधानिक कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर एवं नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण तथा केन्द्रीय एवं सैनिक विद्यालयों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर अपने इरादों को बता दिया एवं पिछड़े समाजों के लिए साहसी फैसले लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि समाज के हित में कार्य करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। मुख्यमंत्री योगी ने भी उत्तर प्रदेश में 22 पिछड़े समाज के विधायकों को मंत्री का पद देकर 41 प्रतिशत भागेदारी देने का काम किया है भाजपा में ही पिछड़े समाज का मान सम्मान सुरक्षित है। मंत्री कश्यप जी ने बताया कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं। तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है। तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं।

पूरे देश को ज्ञात है कि परिवारवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं। भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा। पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज अब सजग हो चुका है और वह जान चुका है कि उनके हित में फैसले लेने का माद्दा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में है। हर गरीब का एक सपना होता था की काश उसका भी बैंक मैं खाता हो और वो भी बैंक में जा सके लेकिन जब वह बैंक की दहलीज पर जाता था तो उसको वहा खड़े होने की भी इजाजत नहीं थी। वहा का गार्ड व कर्मचारी उसको भगा दिया करते थे। जन धन योजना के तहत देश में 48 करोड़ से भी ज्यादे गरीब व्यक्तियों के जीरो बैलेंस पर मुफ्त खाते खोले गए और जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 8 करोड़ 56 लाख गरीब व्यक्तियों के जीरो बैलेंस पर खाते खोलकर उस स्वप्न को पूर्ण किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज के बालक एवं बालिकाओं के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ व गोरखपुर में छात्रावासों का निर्माण कराया गया। कुल मिलाकर 105 छात्रावासों की व्यवस्था है। इस दौरान प्रमेंद्र जांगड़ा, जयप्रकाश कुशवाहा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, ब्रह्म प्रकाश सिंह पाल, हरेंद्र चौधरी, देवेंद्र यादव, सचिन अंबावत, मनोज यादव, इंदर बजरंगी, प्रियंक विकल, थान सिंह कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, विजय धामा, डॉक्टर सागर कश्यप, अनूप बैसला, सोनू बंसल, संजीव भाटी, संजीव गिरी, अजय चौधरी, विशाल कश्यप, आशुतोष कश्यप, सचिन कश्यप, बीकेएस पाल के साथ संगठन के आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।