जौनपुर में सप्लाई के लिए हरियाणा से कर रहे थे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने दो ऐसे शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा से शराब लेकर दिल्ली होते हुए जौनपुर और संतकबीर नगर लेकर जा रहे थे। मगर गाजियाबाद में आबकारी विभाग एवं जीआरपी की टीम ने दबोच लिया। तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए ट्रेनों का आसान माध्यम बनाया हुआ है। यह तस्कर हरियाणा से शराब लेकर किसी छोटे रूट की ट्रेन में चढ़ जाते थे। दिल्ली स्टेशन पर आते ही अपने गंतव्य के लिए ट्रेन पकड़ लेते थे। पुलिस एवं टीटी की चेकिंग से बचने के लिए बकायदा ट्रेन में रिजर्वेशन भी करवाते थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की संयुक्त टीम द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान टीम ने प्लेटफार्म नंबर 3 के पास प्लास्टिक का बैग लेकर खड़े पिंटू पुत्र चंद्रसेन निवासी ग्राम नकवी जनपद जौनपुर एवं नीरज नायक पुत्र अटल विहारी नायक निवासी ग्राम बखिरा जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 100 पव्वे देशी शराब संतरा हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर जौनपुर व संतकबीर नगर लेकर जा रहे थे। जिनके खिलाफ जीआरपी में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ जिले में अभियान चलाया जा रहा है, जो कि लगातार आगे भी जारी रहेगा।