भाजपा विधायक की बहू का कलेक्ट्रेट में धरना

न्याय के लिए मुख्यमंत्री योगी से करेंगी मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा का घरेलू विवाद सड़क तक पहुंच गया है। भाजपा विधायक वर्मा की बहू सरिता मंगलवार को अचानक जिला मुख्यालय पर धरना देकर बैठ गईं। उन्होंने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पीड़िता को केस वापस लेने के लिए निरंतर धमकी मिल रही है। विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर अनावश्यक दवाब बना रहे हैं। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शाहजहांपुर से रोशन लाल वर्मा भाजपा विधायक हैं। भाजपा विधायक की कथित बहू सरिता मंगलवार को एकाएक जिला मुख्यालय पर धरना देकर बैठ गईं। इस बीच विधायक वर्मा की धमकी की ऑडियो भी वायरल हो गई है। धरना देकर सरिता ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना सदर बाजार क्षेत्र में जिलाधिकारी कार्यालय पर विधायक की बहू ने धरना दिया। पीड़िता ने जिलाधिकारी से विधायक रोशन लाल वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत की है। सरिता के मुताबिक विधायक और उनके परिवार के विरूद्ध 6 केस दर्ज हैं। इन केस को वापस लेने के लिए लगातार दवाब डाला जा रहा है। विधायक वर्मा अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। विधायक वर्मा का धमकी देने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। पीड़िता का कहना है कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगी। उधर, सत्ता पक्ष से जुड़ा पारिवारिक मामला होने के कारण पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पुलिस का कहना है कि सरिता ने विधायक व उनके परिवार के खिलाफ कई मामले दर्ज करा रखे हैं। इन मामलों में जांच की जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। धरनारत सरिता से बातचीत के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हैं। वहीं, विधायक की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।