पार्षद कुसुम गोयल के अथक प्रयासों से शुरू हुआ पार्क में बोरिंग का काम

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 1, वार्ड-72 स्थित मकान नंबर 331 के सामने वाले पार्क में काफी लंबे समय से पार्क की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं था। बोरिंग काम नहीं कर रहा था। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय पार्षद कुसुम गोयल से की। पार्षद के अथक प्रयासों से रविवार को बोरिंग का काम शुरू करवाया गया। जिसके लिए महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त का पार्षद ने आभार प्रकट किया।

समाजसेवी शशि मिश्रा द्वारा बोरिंग के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान माला पहनाकर किया गया। इस दौरान राजीव शर्मा, अवधेश कटियार, शिव शंकर उपाध्याय, नवीन सक्सेना, एचएस पांडे, एसएल मिश्रा, सुचित्रा उपाध्याय, प्रवीण उपाध्याय, केए पाराशर, सुभाष जैन, राजीव पांडे, सौरव कुमार, यतेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, भोला सिंह, प्रभात उपाध्याय सहित क्षेत्र के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।