गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन पीएम होंगे मुख्य अतिथि

बोरिस जॉनसन ने स्वीकारा भारत का आतिथ्य

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में ब्रिटेन के पीएम के मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने की पुष्टि ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने की है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जॉनसन भारत आएंगे। मालूम हो कि बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया था। जॉनसन पिछले 27 साल में राजपथ परेड पर बतौर मेहमान आने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे। 26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अंतिम बार ब्रिटेन के प्रमुख जॉन 1993 में जॉन मेजर आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने विगत 27 नवंबर को टेलीफोन पर बातचीत के दरम्यान जॉनसन को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था। इसके बाद कथित तौर पर पीएम को जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसका आयोजन अगले साल ब्रिटेन में होना है। ब्रिटेन के पीएम जॉनसन की यह प्रस्तावित यात्रा ब्रेक्जिट के मद्देनजर माना जा रहा है कि ब्रिटेन भारत जैसी अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापार संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। इस प्रकार की आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यापार समझौते के बिना यूरोपीय संघ से बाहर आने पर ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बेहद हानि उठानी पड़ेगी। इस साल जुलाई में दोनों देशों ने 5 प्रमुख क्षेत्रों जीवन विज्ञान, सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), खाद्य और पेय, रसायन और सेवाओं को प्राथमिकता देने पर सहमति व्यक्त की थी। उधर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री से वार्ता की। ऐसे में विदेश मंत्री जयशंकर ने राब के साथ व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर वार्ता की। पिछले कुछ समय में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में काफी गरमाहट देखने को मिली है।