ब्रिटिश फ्लाइट्स पर 31 दिसम्बर तक रोक

कोरोना वायरस को देखकर भारत सरकार सतर्क

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का नया म्यूटेशन सामने आने के बाद भारत सरकार ने भी एकाएक एहतियातन कदम उठा लिए हैं। ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। फ्लाइट्स पर बैन का समय सोमवार रात 12 बजे से आरंभ होगा। इसके पहले आने वाली फ्लाइट्स के प्रत्येक पैंसेजर के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ट्वीट में सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखकर भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया जाए। बता दें कि फ्लाइट को बैन करने की मांग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। ब्रिटेन में सामने आया कोरोना वायरस का नया म्यूटेशन पहले के वायरस से 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा कोरोना वायरस के नए म्यूटेशन की पुष्टि किए जाने के बाद कुछ देशों ने तत्काल प्रभाव से ब्रिटेन आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के कहा है कि कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आया है। नया स्ट्रेन पूर्व के वायरस के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। ब्रिटिश हेल्थ एक्पर्ट्स ने बताया कि यह वायरस इतनी तेजी से फैलता है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है। विशेषज्ञों की माने तो नए वायरस का वैक्सीन पर कोई असर नहीं होगा। उधर, ब्रिटिश स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के पूरी तरह से प्रभावी साबित होने तक इंग्लैंड की आबादी के लगभग एक तिहाई हिस्से को प्रभावित करने वाले सख्त नियम तब तक कायम रह सकते हैं। ब्रिटेन ने इस नए स्ट्रेन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी सूचित कर दिया है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह नया स्ट्रेन ब्रिटेन से ही शुरू हुआ है अथवा कहीं बाहर से आया है।