शहर बनेगा स्मार्ट, तैयारियां हुई तेज

– जीडीए वाइस चैयरमैन और म्युनिसिपल कमिश्नर के बीच आईटीएमएस को लेकर हुई चर्चा

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए तैयारियां तेज हो गई है। सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन कंचन वर्मा और गाजियाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर के बीच स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस)और ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान को लेकर बैठक हुई। दोनों अधिकारियों के बीच बैठक में योजना के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में जीडीए के चीफ इंजीनियर वीएन सिंह, सीएटीपी आशीष शिवपुरी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना का नोडल विभाग है और गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर म्युनिसिपिल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर काफी तेजी से काम कर रहे हैं। पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव में कार्यक्रम में म्युनिसिपल कमिश्नर ने काफी अच्छा प्रजेंटेशन दिया था।
सोमवार दोपहर जीडीए वाइस चैयरमैन कार्यालय में हुई बैठक में आईटीएमएस और ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान को लेकर पूर्व में किये गये कार्यों पर चर्चा की गई। जीडीए वाइस चैयरमैन कंचन वर्मा ने बताया कि आईटीएमएस का पूरा प्लान पहले ही तैयार किया गया था। उस समय लगभग 69 करोड़ रुपए की लागत से शहर की यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक सिग्नल आदि को हाइटेक बनाने की योजना बनी थी। इसमें जीडीए, नगर निगम, आवास विकास परिषद एवं यूपीसीडा को फंड शेयर करना था। लेकिन टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद कई तरीके से इसमें अड़चनें पैदा की गई। जिसके बाद जीडीए ने इस योजना से अपने हाथ पीछे खींच लिया। अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस प्लान को अमलीजामा पहनाने की कवायद फिर से शुरू हुई है। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि आईटीएमएस और ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान को राज्य स्मार्ट सिटी मिशन में रखा गया हैं। प्रदेश सरकार से इसके लिए फंडिंग की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाजियाबाद शहर को जाम मुक्त बनाने के साथ ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम को हाईटेक किया जाएगा। जहां पर कंट्रोल रूम से बैठकर पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी और ट्रैफिक नियमों का उलंघन्न करने वालों को भी हाई रैज्यूलेशन हाईटेक कैमरों की मदद से पकड़ा जाएगा। इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी मदद मिलेगी।

क्या है आईटीएमएस
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) विश्व की आधुनिकतम ट्रैफिक व्यवस्था। ट्रैफिक कंट्रोल की यह बेहद सुविधाजनक प्रणाली है, जो विश्व में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इंदौर एवं दिल्ली में इसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है। आईटीएमएस के अंतर्गत सड़कों पर सीसीटीवी, मोशन सेंसर कैमरे लगाए जाएंगे। तकनीकि के इस्तेमाल से शहर को जाम मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

गाजियाबाद में क्या होगा
ट्रैफिक जाम फ्री करने और ट्रैफिक व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत ग्रीन कॉरिडोर बनाये जाएंगे। 100 से अधिक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ आधुनिक पीटीजेड कैमरा, व्हीकल डिटेक्शन कैमरा, नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरों लगाए जाएंगे।