जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 102 करोड़ के विकास कार्यों पर लगी मुहर

बुलंदशहर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक शनिवार को जिला पंचायत सभागार में हुई। बैठक में 102 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के सड़क, नाली, खडज़ा, प्रकाश आदि के कार्य किए जाएंगे। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया के अध्यक्षता व अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि, जिला पंचायत वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट, मूल बजट 2024-25, जिला योजना, संपत्ति एवं विभव कर की पुष्टि, मुख्यमंत्री के घोषणा में शामिल ग्राम परवाना तहसील स्याना में शहीद कर्नल आशुतोष की स्मृति में गौरव द्वार का कार्य पिछले करीब तीन वर्षों से अधर में अटका हुआ था। मगर बोर्ड बैठक में गौरव द्वार बनाने के लिए सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ है।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने कहा जल्द ही 102 करोड़ के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। साथ ही जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए अन्य स्रोतों पर भी विचार किया गया। जिसमें जिला पंचायत की कर वसूली बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पंचायतों में कर, लाइसेंस व रोपित कर, संपत्ति एवं विभव कर किराया आदि आनलाइन वसूली के निर्देश दिए।

साथ ही बिना नक्शे के निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा निर्माण कार्य के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के लिए अधिकारियों को निरीक्षण दिए गए। जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सुधारा जा सकें। जल्द ही बोर्ड बैठक में पास किए गए कार्यों को शुरू कराया जाएगा। उक्त बैठक में सांसद बुलंदशहर डॉ भोला सिंह, विधायकगण, जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहें।