आबकारी विभाग ने दबोचा हरियाणा शराब तस्कर

गौतमबुद्धनगर। जनपद में 22 जनवरी को शराब की दुकान बंद होने के ऐलान के बाद तस्करों ने चोरी-छिपे बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करना शुरू कर दिया है। जिससे 22 जनवरी को उक्त शराब को महंगे दामों में बेचकर कमाई कर सकें। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करता था। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का की शराब बरामद किया गया। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं वाहनों की चेकिंग कर रही है। साथ बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए भी दिन-रात पहरा बढ़ा दिया गया है। भले ही जनपद में 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहें, मगर चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पहले ही योजना बना ली गई है। जिससे जनपद में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से रोका जा सकें। जिसके लिए गठित की गई टीमें अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ जिले में प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश के साथ छापेमारी की कार्रवाई भी की जा रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर से आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है। बिना चेक किए किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। शनिवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय और थाना बादलपुर की संयुक्त टीम द्वारा दुरयाई गिरधरपुर लिंक मार्ग पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे तस्कर अनिल पुत्र चतरू निवासी ग्राम चतसोन सलेमपुर बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का की 54 पौवा टैंगो चार्ली देसी शराब बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। साथ ही शराब की दुकानों पर भी नियमित गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। जिससे शराब पर होने वाली ओवर रेटिंग पर कार्रवाई की जा सकें। 22 जनवरी को जनपद में सभी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। जिसको लेकर शराब तस्करी की भी आशंका बढ़ गई है। शराब तस्करी रोकने के लिए शराब विक्रेताओं को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि किसी भी व्यक्ति को नियमानुसार ही शराब दें। अगर कोई व्यक्ति बार-बार दुकान पर आकर शराब खरीद रहा है तो इसकी सूचना आबकारी विभाग का दें। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उक्त व्यक्ति कहीं शराब तस्करी के लिए तो नहीं शराब एकत्रित कर रहा है।