बुलंदशहर जिला पंचायत को मिला ISO प्रमाण पत्र, प्रदेश की पहली जिला पंचायत बनी बुलंदशहर

-पंचायत की प्रशासनिक कार्यशैली, विकासात्मक कार्य और जनता की बेहतरीन सेवा में किए उम्दा कार्य
-अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया के मार्गदर्शन में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत धर्मजीत की सक्रियता से जिला पंचायत बुलन्दशहर ने स्थापित किया आयाम
-अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया जिला के मंशानुरूप जिला पंचायत कार्यालय का संपूर्ण डिजिटलाइजेशन अब लक्ष्य: धर्मजीत त्रिपाठी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत

बुलंदशहर। जिले की पहली जिला पंचायत को अंतरराष्ट्रीय मानकीयकरण का आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। जो उच्च गुणवत्ता के लिए दिया जाता है। इस जिला पंचायत में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने की ललक के चलते स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई सहित वे सभी जरूरी सहूलियतें मौजूद हैं, जो जीवन को सुगम और सुविधाजनक बनाती हैं। अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने वाले इस जिला पंचायत को आईएसओ 9001-2015 प्रमाण पत्र मिला है।
अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बुलंदशहर जिला पंचायत को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक जन सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में जिला पंचायत बुलंदशहर आईएसओ 9001-2015 सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली जिला पंचायत बन गई है। मानकों के अनुरूप सामाजिक सेवाएं, गुणवत्ता व बेहतर प्रबंधन प्रणाली, सुधारात्मक दृष्टिकोण, नवाचार, कर्मचारियों के कौशल विकास, तकनीकी उपयोग, निरंतर विकास और रचनात्मकता, संस्था की आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसारित, सामाजिक दायित्वों के निर्वहन व कुशल नेतृत्व के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये सहूलियत अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मुहैया कराई जा रही हैं।

बता दें कि बुलंदशहर जिला पंचायत मेंं सभी फाइलें व्यवस्थित ढंग से मिलती हैं। यहां आने वाले लोगों को अफसर और बाबुओं को खोजना नहीं पड़ता, बल्कि वे समय पर सीट पर बैठे मिलते हैं। यही नहीं जैसे ही सीईओ अपने बाबू से फाइल मांगते हैं, तुरंत उनकी टेबल पर हाजिर हो जाती है। यह दफ्तर है बुलंदशहर की जिला पंचायत का भवन, जिसे अब आईएसओ अवॉर्ड मिल गया है। यह उत्तर प्रदेश की पहली जिला पंचायत हैं, जिसे स्मार्ट बनने पर यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला पंचायत में बेहतरीन कार्य किए जा रहे है। बता दें कि अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बुलंदशहर जिला पंचायत का चार्ज संभालने के बाद ही विकास कार्यों को कराने के साथ-साथ जिला पंचायत में आने वाले आगंतुकों की सहूलियत के लिए योजना तैयार की। जिस पर काम करते हुए उन्होंने एक नया आयाम स्थापित किया है। साथ ही सरकार के राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए भी योजना तैयार की गई है। जिससे बुलंदशहर जिला पंचायत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया ने अपर मुख्य अधिकारी व जिला पंचायत के पूरी टीम को बधाई देते हुए सदैव सकारात्मक व सुधारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।