प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा,एसपीजी ने संभाला मोर्चा, पंडाल बनकर हुआ तैयार

-प्रधानमंत्री साहिबाबाद स्टेशन से करेंगे उद्घाटन, जनसभा स्थल का राज्य मंत्री ने लिया जायजा

गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को साहिबाबाद स्टेशन पर उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित मैदान में तैयारियों जोरों से चल रही हैं। वहीं, विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाल लिया है। खास बात यह है कि बुधवार को रैपिडएक्स ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराया भी तय कर दिया गया। रैपिडएक्स ट्रेन का साहिबाबाद से दुहाई तक 50 रुपए किराया होगा। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के प्राथमिक खंड का किराया तय होने के बाद यात्रियों को साहिबाबाद से दुहाई तक यात्रा करने के किए 50 रुपए खर्च करने होंगे। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद से शुरू हो जाएगा। यात्री 21 अक्टूबर से इसमें सुबह 6 बजे से रात 11 बजे यात्रा कर सकेंगे। एनसीआरटीसी ने रैपिडएक्स के संचालन को लेकर कहा है कि यह सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। इसमें सफर के लिए सबसे कम किराया 20 रुपए होगा। दो श्रेणियों के हिसाब से टिकट मिलेंगे, जिसमें पहली श्रेणी स्टैंडर्ड क्लास है और दूसरी श्रेणी प्रीमियम क्लास है। प्रीमियम क्लास में सबसे कम किराया 40 रुपए रखा गया हैं। वहीं गुरुवार को राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीडीओ अभिनव गोपाल के साथ वसुंधरा सेक्टर-8 में होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो गई हैं। एसपीजी ने जहां डेरा डाल दिया हैं। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता पहुंचा है। साथ ही रैपिडएक्स रेल का ट्रायल भी हुआ है। दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम 20 अक्टूबर को है। उससे पहले जनसभा स्थल पर तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच जनसभा स्थल पर जांच के लिए एजेंसी पहुंची। जांच अभियान के दौरान टीम को कई जगह नुकीली चीज और संदिग्ध वस्तु होने की आशंका है। जिस पर टीम ने कई जगह खुदाई कर कराई। साथ ही उपकरणों से जांच भी की।देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से करेंगे। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद से शुरू हो जाएगा।

उद्घाटन से पहले रैपिडएक्स रेल का हुआ ट्रॉयल:
बुधवार को रैपिडएक्स रेल का ट्रॉयल भी हुआ। रेल ने 152 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की स्पीड तक पहुंच गई। पीएम के उद्घाटन करने के अगले दिन से ही रेल सेवा शुरू हो जाएगी। रैपिडएक्स रेल में सुविधाओं की बात करें तो ट्रेन कोच के अंदर धूप और रोशनी से बचने के लिए व्हाइट बोर्ड फ्रेम की भी सुविधा है। छह कोच की इस ट्रेन में प्रीमियम श्रेणी के टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एंट्री अलग होगी। प्लेटफार्म के जिस हिस्से में यह कोच आएगा, उसके सामने यात्रियों के लिए कुर्सियां बिछी होंगी, ताकि ट्रेन का इंतजार करना पड़े तो वह आराम से बैठ सकेंगे। प्लेटफार्म के इस हिस्से में जाने के लिए टोकन या टिकट स्कैन करने से ही एंट्री गेट खुलेगा। इस लाउंज में बैठकर यात्री अपने किसी परिचित के आने का इंतजार कर सकेंगे। स्टैंडर्ड श्रेणी के टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा नहीं होगी। रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने अपने हाथ में ले लिया है। आम लोगों को जाम से न जूझना पड़े। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट प्लान जारी कर दिया है।

उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि कि गुरुवार को जायजा लेने आ सकते हैं। वसुंधरा सेक्टर-8 में होने वाली जनसभा में लोगों के बीच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। मंगलवार रात को पंडाल में पार्टीशन करने के लिए लगाई गई रेलिंग को हटाया गया। बीच में 13 फुट चौड़ा रास्ता बनाया जा रहा है। इस पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। यही से पीएम जिप्सी में सवार होकर लोगों के बीच से मंच की ओर आएंगे। पुलिस आयुक्त, एसीपी इंदिरापुरम, म्युनिसिपल कमिश्नर, निगम के चीफ इंजीनियर समेत अन्य अधिकारी इस व्यवस्था को देखने के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री हिंडन एयरफोर्स से मोहन नगर होते हुए सीधे जनसभा स्थल पर आएंगे। हालांकि एसपीजी पूरा रूट फाइनल कर सकती हैं। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का सख्त पहरा है।कर्मचारियों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं है। खुफिया एजेंसियां रात में सक्रिय हो गई हैं। रैपिडएक्स के 17 किलोमीटर रूट तक जवानों का पहरा रहेगा। घर पर रिश्तेदारों के आने पर मनाही है। सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने अपने हाथ में ले लिया है। स्थानीय पुलिस सत्यापन का काम पूरा करने में जुटी हैं।