बलात्कार का विरोध करने पर जिंदा जलाया

वारदात के 28 दिन बाद किशोरी की मौत

हैदराबाद। देश में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध रूक नहीं पाए हैं। अब तेलंगाना में सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई है। तेलंगाना में बलात्कार का विरोध करने पर किशोरी को जिंदा जला दिया गया। पीडि़ता ने उपचार के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तेलंगाना के खम्मम जिले में गत 18 सितम्बर को यह वारदात प्रकाश में आई थी। 13 वर्षीय किशोरी पड़ोस के घर में बीमार व्यक्ति की देखभाल का काम करती थी। इस बीच बीमार व्यक्ति के शादीशुदा बेटे ने किशोरी से बलात्कार करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था। किशोरी को 70 फीसदी झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह निरंतर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी। इलाज के दरम्यान किशोरी ने मजिस्ट्रेट को बयान भी दिया था। मजिस्ट्रेट को उसने आप-बीती बताई थी। पुलिस का कहना है कि 26 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है। आरोपी की पत्नी गर्भवती है। किशोरी और आरोपी दोनों दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने और किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़िता ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले बलात्कार का प्रयास और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया था। इस केस में अब हत्या की धारा तरमीम की जाएगी। उधर, तेलंगाना में आरोपी के खिलाफ गुस्सा चरम पर है। विभिन्न संगठनों ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले माह 19 वर्षीय युवती की कथित गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि केस की जांच सीबीआई को सौंपनी पड़ी है। देश के विभिन्न राज्यों में किशोरियों, युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार का प्रयास एवं बलात्कार के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।