चुनाव में खपाने के लिए दिल्ली से लाया था अंग्रेजी शराब और बीयर की केन

-घर पर दबिश देकर आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा तस्कर, घर से शराब का जखींरा बरामद

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खात्मा करने के लिए आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद गौतमबुद्ध नगर आबकारी विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। क्योंकि नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही शराब माफिया भी कमाई करने के लिए अवैध शराब के कारोबार को बढ़ाने के लिए काले धंधे को शुरु कर दिया है। मगर आबकारी विभाग की सख्ती के चलते माफिया अपने मंसूबों में कामयाब नही हो पा रहे है।

जिले में चुनावों के मददेनजर अवैध शराब की बिक्री का कारोबार बढ़ गया है। माफिया प्रत्याशियों के बताए स्थान पर लग्जरी कारों से अवैध शराब पहुंचाने के काम में लग गए हैं। वहीं मतदाता भी बेहतरीन ब्रांड की शराब मांगने से पीछे नहीं हैं। दिल्ली से सटे होने के कारण गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब की बिक्री का धंधा जोर पकडऩे लगता है। हरियाणा मार्का की शराब को क्षेत्र के गांवों में बांटने का प्रचलन पहले से ही था। मगर अब मतदाताओं ने भी ब्रांडेड बोतल की डिमांड करने लगे है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने शराब माफियाओं से सीधा संपर्क कर लिया है। जहां शराब पहुंचानी होती है। ये माफिया ही वहां पहुंचा देते हैं। चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने पूरी तरह से कमर कस ली है। आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली से शराब और बीयर लेकर चुनाव में खपाने के लिए लाया था। किस प्रत्याशी को शराब देनी थी, इसकी पूछताछ की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाही कर रही है। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द व क्षेत्र-2 रवि जायसवाल की संयुक्त टीमों द्वारा शनिववार देर रात सेक्टर-27 ई-ब्लॉक नोएडा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान घर में छिपाकर रखी गई 103 बोतल रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का, 23 केन प्रूस्ट स्ट्रांग ब्रांड बीयर, 20 केन बटवाईजर ब्राण्ड व 11 केन किंगफिशर दिल्ली मार्का बरामद किया गया। साथ ही तस्कर सुंदर अवाना पुत्र भगवत अवाना को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी चुनाव में खपाने के लिए दिल्ली से सस्ते दामों शराब एवं बीयर लेकर आया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह शराब किसके लिए और किस प्रत्याशी को देने के लिए लेकर आया है। अवैध शराब को लेकर टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई जारी रहेगी।