कोरोना एवं वातावरण शुद्धि के लिए वैश्य अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने यज्ञ में दी आहूति

-प्रभु से विश्व शांति के साथ देश से कोरोना संक्रमण का खात्मा किए जाने की कामना

गाजियाबाद। वैश्य अग्रवाल परिवार रजि इंदिरापुरम द्वारा रविवार को कोरोना महामारी से मुक्ति एवं वातावरण शुद्धि के लिए अवंतिका बाई पार्क में आर्य समाज इंदिरापुरम के सहयोग से विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर यज्ञ में आहूति दी। हवन यज्ञ का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ विधिविधान पूर्वक से कराया गया। आचार्य द्वारा मंत्रोच्चार के बीच लोगों ने यज्ञ में आहुति देकर प्रभु से विश्व शांति के साथ देश से कोरोना संक्रमण का खात्मा किए जाने की कामना की।

वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। आक्सीजन का स्तर भी बढ़ता है। यदि सभी लोग यज्ञ करेंगे तो कोरोना संक्रमण का खात्मा अवश्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरुरी है। कोविड गाइड लाइन के नियमों का पालने करते हुए मास्क उपयोग जरुर करें। वातावरण शुद्धि के लिए यज्ञ के साथ-साथ पौधा भी लोग लगाते रहे। जिससे वातावरण पूरी तरह से शुद्ध हो सकें। अध्यक्ष ने सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। विशेष रुप से आर्य समाज इंदिरापुरम के प्रधान प्रदीप आर्य, संजीव तेवतिया, मंत्री दिग्विजय आर्य, हर्ष भाटिया आर्य, सुशील आर्य, राकेश आर्य, विनोद त्यागी, आशा रानी, अनिता गुप्ता, मीना आर्य, नीलम दुआ, मीरा आर्य, आलोक चौहान व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

आर्य समाज के पदाधिकारियों ने यज्ञ यजमान व वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष अनिल जैन का पटका पहना कर व ओम् का चित्र देकर सम्मानित किया। सलाहकार डॉ सपना बंसल, संयोजक प्रदीप गुप्ता, नवनीत मित्तल, उमाशंकर अग्रवाल, केसी गर्ग, एसके गुप्ता, वीरेन्द्र अग्रवाल, मनोज गर्ग सीए, संजय गुप्ता, शुभम सिंगल, वन्दना गुप्ता, शैली गर्ग सीए, सुनीता अग्रवाल का आर्य समाज के पदाधिकारियों ने अभिनन्दन किया। कार्यक्रम से प्रभावित होकर पांच नये आजीवन सदस्य बने व उन्होंने अपनी सोसायटी में सदस्य बनाने का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने बताया हवन के उपरांत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले छोटे बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया।