पंजाबी एकता समिति परिचय सम्मेलन में 28 की बनी बात

-रिश्ते जोड़ने में कारगर साबित हुआ परिचय सम्मेलन
– 400 से अधिक युवक-युवतियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

गाजियाबाद। पंजाबी एकता समिति द्वारा रविवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। परिचय सम्मेलन करीब 400 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की पुत्री मृणालिनी सिंह, मिक्सन ग्रुप के चेयरमैन सुनील मिगलानी, यशोदा हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर दिनेश अरोड़ा, डायरेक्टर डॉ शशि अरोड़ा, रावी सभा के अध्यक्ष जगदीश साधना, हरबंस लाल मिगलानी, समाजसेवी अशोक मोंगा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मैगजीन का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान 28 रिश्ते तय किए गए। इस दौरान आए हुए सभी लोगों ने इस सफल आयोजन के लिए पंजाबी एकता समिति का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट किया।

पंजाबी समाज समिति की ओर से रविवार को आयोजित किए गए परिचय सम्मेलन में जहां युवक और युवतियां आंखों ही आंखों से भावी जीवनसाथी का अक्स ढूंढ रहे थे। कोरोना के बाद दूसरी बार हो रहे परिचय सम्मेलन में खासी भीड़ जुटी थी। परिचय सम्मेलन के कारण से अभिभावक निश्चित नजर आ रहे थे। आखिर निश्चिंत हों भी क्यूं नहीं, क्योंकि जोडिय़ां भले ही ईश्वर बनाकर भेजता है, आखिर पंजाबी एकता समिति का यह परिचय सम्मेलन भी इन्हें आपस में मिलाने का काम जो कर रहा है। मंच पर एक एक कर युवक और युवतियों ने अपना परिचय दिया। इस दौरान कुछ युवक युवती सकुचा रहे थे तो कुछ ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ परिचय दिया। समिति के लोगों की एक टीम भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थी। जो युवक युवतियों के उत्साह को दोगुना कर रही थी। इस दौरान हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी में अपना पूर्ण परिचय दिया तो चारों और तालियों की गूंज सुनाई देने लगती थी। जिन युवक और युवतियों ने अपना परिचय मंच पर चढ़कर नहीं दिया, उनकी कमी को पूरा करने के लिए यहां सभी के बायोडाटा से युक्त परिचय स्मारिका भी उपलब्ध थी।

परिचय के दौरान युवकों ने पढ़ी-लिखी, सुशिक्षित, संस्कारित, माता-पिता व परिवार का मान सम्मान करने वाली लड़की से विवाह की इच्छा जताई। वहीं लड़कियों ने कहा कि उन्हें ऐसा लड़का, वर के रूप में चाहिए जो उनकी भावनाओं का सम्मान करें। उनके हर सुख-दुख में उनका साथ रहे, साथ ही युवतियों ने नौकरी करने वाले एवं आत्मनिर्भर लड़कों से विवाह की इच्छा जताई है। अध्यक्ष रमन मिगलानी ने कहा आज लोगों के पास अपने बच्चों के लिए रिश्ते ढूंढने का भी समय नहीं है। इसी को देखते हुए इस महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मंच से आसानी से समाज के लोगों को अपने बच्चों के लिए रिश्ते मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोगों के लिए खाने आदि की व्यवस्था की है। गुण के साथ ही परिजन अच्छी नौकरी और अच्छे कारोबार वाले लड़के और लड़की को तवज्जो दे रहे हैं। इस दौरान संजीव कपूर महासचिव, अशोक अजमानी कोषाध्यक्ष, शिवनंदन कपूर कोऑर्डिनेटर, संदीप मिगलानी सह महासचिव, नरेश कपूर, राजीव खन्ना, अश्वनी तनेजा, संजय सबिकी, यश जुनेजा, अमित वासुदेवा, संजय बाठला, विरेन्दर अरोरा,नवीन धवन, गौरव मिगलानी समेत समिति के अनेक सम्मानित सदस्य एवं समाज के कई गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।