-आसपास के लोगों को मिलेगा कार्डियक कैथ लैब सुविधा का लाभ
– हृदय के मामले में लापरवाही ठीक नहीं: डॉ कमल कुमार सेठी
हापुड़। सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अनवरपुर में शुक्रवार को पद्मश्री प्रोफेसर डॉ कमल कुमार सेठी (हृदय रोग विशेषज्ञ) ने कार्डियक कैथ लैब (कार्डियोलॉजी विभाग) का फीता काटकर उद्घाटन किया। पदमश्री प्रोफेसर डॉ कमल कुमार सेठी ने कहा अस्पताल में कार्डियक कैथ लैब सुविधा होने से आस-पास के क्षेत्र की जनता को हृदय रोग उपचार का लाभ मिलेगा। ग्रामीण लोग हृदय रोग के प्रति लापरवाह होते हैं।
सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ में हृदय रोग उपचार की सुविधा उपलब्ध होने से स्थानीय जनता को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। हृदय रोग के मरीजों का उपचार के लिए दिल्ली-एनसीआर की ओर रुख करना पड़ता था। जिसमें समय के साथ-साथ धन की भी अनावश्यक हानि होती थी। ग्रामीण क्षेत्र के लोग रुपये के अभाव में अपने ह्दय रोग के प्रति बहुत ही लापरवाह होते है। हृदय की बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है, इसके लिए कोई निर्धारित उम्र नहीं होती। महिलाओं में हृदय रोग की संभावनाएं ज्यादा होती हैं बावजूद इसके वे इस बीमारी के जोखिमों को नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसे में लापरवाही करना जान से हाथ से हाथ धोने के बराबर है।
खुद का स्वस्थ रखें। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ जे रामाचन्द्रन, ट्रस्टी सुशीला रामचंद्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ आरके सहगल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेके गोयल, हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल रामटेके व चिकित्सक डॉ अभिषेक दास आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्थान के जीएम वरधाराजन, निदेशक आर दत्त, कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव एम नटराजन सभी चिकित्सकों, पदाधिकारीगण, स्वास्थ्यकर्मी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।