सलमान खान के भतीजे और भाइयों पर केस

यूएई से लौटकर सीधे घर जाना पड़ा भारी
अब मुंबई के होटल में क्वारंटीन किए गए

मुंबई। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के 2 भाई और भतीजे मुश्किलें में घिर गए हैं। अभिनेता और प्रोड्यूसर सोहेल खान, अरबाज खान और सोहेल के बेटे निर्वाण खान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बाद बीएमसी और मुंबई पुलिस ने तीनों को बांद्रा वेस्ट के ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटीन कर दिया है। बाहर से मुंबई लौटने के बाद तीनों ने बीएमसी को झूठा शपथ पत्र दिया था। तीनों को अब क्वारंटीन की अवधि पूरी करनी होगी। इसके बाद आरटी पीसीआर परीक्षण किया जाएगा। क्वारंटीन अवधि पूर्ण होने के बाद तीनों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि तीनों में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण तो नहीं हैं। बीएमसी का कहना है कि सोहेल खान, अरबाज खान और सोहेल के बेटे निर्वाण खान को अपने रहने और टेस्ट कराने का खर्च खुद वहन करना होगा। इसके अलावा बीएमसी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी काम करेगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि वह कुछ दिन पहले सलमान खान की जन्मदिन पार्टी में शरीक हुए थे। ऐसे में संभव है कि वह कई नागरिकों के संपर्क में आए हों। तीनों पर बीएमसी को झूठी जानकारी देने का आरोप है। तीनों गत 25 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से मुंबई लौटे थे। इन्होंने बीएमसी को शपथ पत्र दिया था कि वह खुद को ताज होटल में क्वारंटीन करेंगे, मगर ताज होटल में क्वारंटीन होने की बजाय तीनों बांद्रा स्थित अपने घर चले गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर बीएमसी ने तीनों के विरूद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। दरअसल मुंबई में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी रूका नहीं है। मुंबई में कोरोना के बड़ी संख्या में केस प्रकाश में आ चुके हैं। इसके चलते बीएमसी किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं।