सीडीओ ने प्रसिद्ध कवि एवं कवित्रियों के साथ की बैठक

-मंच के माध्यम से वीडियो क्लिप दिखाकर लोगों को करें मतदान के प्रति जागरूक: अभिनव गोपाल

गाजियाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रसिद्ध कवि और कवयित्री अपनी कविताओं के माध्यम से विभिन्न मंच एवं छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए मोटिवेट करें। मंगलवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में प्रसिद्ध कवि और कवित्रियों के साथ बैठक की गई। सीडीओ ने सभी कवियों से अनुरोध किया कि वह अपनी कविताओं के माध्यम से विभिन्न मंच एवं छोटी -छोटी वीडियो क्लिप बना कर लोगों को मतदान करने के लिये मोटिवेट करें।

बैठक में स्वीप टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। सीडीओ ने जनपद के प्रसिद्ध कवि और कवित्रियों के साथ एक बैठक की।इसमें कवियत्री डॉ. रमा सिंह, कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक, चेतन आनंद, प्रतिष्ठा, अंजू सैनी, द्रौपदी एक मंच की अदिति सैनी आदि के साथ-साथ शहर के विभिन्न कवियों ने प्रतिभाग किया। सीडीओ ने सभी कवियों से अनुरोध किया कि वह अपनी कविताओं के माध्यम से विभिन्न मंचों एवं छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बना कर लोगों को मतदान करने के लिए मोटिवेट करें।ताकि मतदान करने के लिए लोगों में जागरूकता आए।