यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन अनिल सागर ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी और ट्रेड फेयर की तैयारियों का लिया जायजा प्राधिकरण सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक के दौरान चेयरमैन अनिल कुमार सागर ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए यमुना प्राधिकरण को दिए गए लक्ष्य की अब तक की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की। ग्रेटर नोएडा में आगामी 21 से 25 सितंबर में होने वाली यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी ली। यमुना प्राधिकरण कार्यालय पहुंचने पर चेयरमैन का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, स्टॉफ ऑफिसर नंदकिशोर सुंदरियाल, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन एवं अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर ने शनिवार को प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा की। प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विभिन्न परियोजनाओं का साइट विजिट किया। साइट विजिट के दौरान परियोजना की प्रगति और भविष्य की तैयारियों को लेकर जानकारी ली। यमुना प्राधिकरण कार्यालय पहुंचने पर चेयरमैन अनिल कुमार सागर का प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, स्टॉफ ऑफिसर नंदकिशोर सुंदरियाल, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


यमुना प्राधिकरण बोर्ड रूम में हुई बैठक में चेयरमैन ने प्राधिकरण की गतिविधियों से संबंधित प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। चेयरमैन ने प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों एवं औद्योगिक विकास से संबंधित क्रियाकलापों को लेकर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श किया। चेयरमैन ने प्राधिकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवंटियों को लीज डीड व नक्शा पास करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। आवंटियों और औद्योगिक निवेश करने वाले उद्यमियों की समस्याओं और शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उसका निस्तारण कराया जाये। जिससे कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द से जल्द अधिक से अधिक निर्माण इकाइयां अपना प्रोडक्शन चालू कर सके। चेयरमैन ने कहा कि आवंटित औद्योगिक भूखंडों के आवंटियों को जल्द से जल्द कब्जा दिलाने की कार्ययोजना पर कार्य किया जाये। बैठक के दौरान चेयरमैन ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए यमुना प्राधिकरण को दिए गए लक्ष्य की अब तक की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की। ग्रेटर नोएडा में आगामी 21 से 25 सितंबर में होने वाली यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान जीएम प्लानिंग लीनू सहगल जीएम फाइनैंस बिशाम्बर बाबू आदि मौजूद रहे।

टॉय पार्क में औद्योगिक ईकाईयों के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अनिल कुमार सागर ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा वहां किए जा रहे हैं विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। चेयरमैन ने सेक्टर 33 में स्थापित किए जा रहे टॉय पार्क में औद्योगिक इकाइयों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। टॉय पार्क यमुना प्राधिकरण की महत्वपूर्ण औद्योगिक योजना है। लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में फैले टॉय पार्क में विभिन्न श्रेणी के 142 भूखंडों का आवंटन किया गया है, जिनमें से 91 इकाइयों को चैक लिस्ट जारी की जा चुकी है तथा 39 इकाइयों द्वारा लीज डीड की कार्रवाई भी सम्पन्न की जा चुकी है। चेयरमैन ने औद्योगिक टॉय पार्क क्लस्टर में फैक्टरी निर्माण कार्यों का शिलान्यास के दौरान उद्यमियों से बात की और उन्हें फैक्ट्रियों में जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा। इस दौरान द टॉय एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जेवर टॉय क्लस्टर के कन्वेनर नरेश गौतम, नरेश कुमार गुप्ता, तरुण चेतवानी सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

अजय अग्रवाल ने चेयरमैन को आश्वस्त किया कि एक वर्ष के भीतर कई फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य पूर्ण कर उत्पादन चालू करा दिया जाएगा। उद्यमियों ने प्राधिकरण द्वारा लैंड अलाटमेंट में अपनाई गई पारदर्शी व्यवस्था की तारीफ की। यमुना प्राधिकरण का टॉय क्लस्टर देश का सबसे बड़ा टॉय क्लस्टर है। टॉय क्लस्टर में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उद्यमियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन अनिल कुमार सागर ने कहा कि जब मुझे यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का निवेदन किया तब मुझे लगे था कि यह समान्य कार्यक्रम होगा। लेकिन आज मैने यहां विकास कार्यों को देखा तो काफी अच्छा लगा। टॉय क्लस्टर में आकर काफी गौरवान्वित हुआ हूं। उद्यमियों की भागीदारी सारहनीय है। उद्यमी यमुना प्राधिकरण से मिल रहे सहयोग से खुश हैं। यदि उद्यमियों को शासन स्तर पर कोई और सहयोग चाहिये तो वह भी उपलब्ध कराया जाएगा।