मोटो जीपी बाइक रेस ट्रैक का चेयरमैन अनिल कुमार सागर ने लिया जायजा

तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा 22 से 24 सितंबर तक ग्रां प्री ऑफ भारत मोटो रेस का होगा आयोजन

ग्रेटर नोएडा। सितंबर में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस के लिए ट्रैक में रिनोवेशन व बदलाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। बीआईसी के ट्रैक पर 22 से 24 सितंबर तक ‘ग्रां प्री ऑफ भारत मोटो रेस का आयोजन होगा। बीआईसी ट्रैक पर आखिरी बार वर्ष 2013 में फॉर्मूला वन कारों की रेस हुई थी। दरअसल, ग्रेनो स्थित फार्मूला-वन ट्रैक पर मोटो जीपी रेस का आयोजन होना है। जिसे लेकर शनिवार को यमुना विकास प्राधिकरण के चैयरमेन अनिल कुमार सागर ने जेपी स्पोर्ट्स सिटी में बने मोटो जीपी ट्रैक का भ्रमण कर तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की है। वहां पर किए जा रहे कार्यों को देखा। मोटो जीपी बाइक रेस करवाने वाली कंपनी मैसर्स फैरस्ट्रीट के अधिकारी पुष्करनाथ श्रीवास्तव और जेपी गु्रप के वरिष्ठ अधिकारियों ने चैयरमेन का स्वागत किया।

इस मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, उप-महाप्रबंधक परियोजना राजेंद्र भाटी, स्टाफ ऑफिसर नन्द किशोर सुंदरियाल, वरिष्ठ प्रबंधक राजवीर सिंह और मनोज धारीवाल समेत काफी लोग मौजूद रहे। यमुना विकास प्राधिकरण में होने वाली बैठक में जीएम प्लानिंग लीनू सहगल भी मौजूद रही। बता दें कि यह ट्रैक सेक्टर-25 में बन रहा है।

सड़क हटाकर बनाया गया ग्रैवल ट्रैक
जहां-जहां पर बाइकर्स के गिरने का खतरा रहता है, वहां पर सड़क हटाकर ग्रैवल ट्रैक बनाया गया है। जिससे कि बाइक फिसलेगी नहीं, राइडर वहीं गिर जाएगा। इससे हादसा होने का चांस कम है और बाइकर के गिरने के बाद उसमें उठने में भी बेहद कम वक्त लगेगा। कई सालों से ट्रैक का इस्तेमाल नहीं हुआ था तो सभी मेंटिनेंस के भी काम कराए गए हैं। 5 किमी लंबा ट्रैक अब लगभग तैयार हो गया है।

18 करोड़ से ज्यादा हुआ खर्च
ट्रैक में बदलाव करने के लिए करीब 18 करोड़ का बजट प्लान किया गया था। जानकारी के मुताबिक 18 करोड़ से ज्यादा ही इस ट्रैक में बदलाव पर खर्च हो गया है लेकिन इसके बाद इस ट्रैक पर कार व बाइक रेस दोनों हो सकेंगी और आगे इसमें बदलाव करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

 

कार व बाइक रेस को प्रोत्साहित के लिए विकल्प तैयार
कार व बाइक रेस जैसे इवेंट की तैयारी के लिए एनसीआर में माहौल अभी तक बना नहीं था। मोटो जीपी बाइक रेस इवेंट के बाद भी इस ट्रैक का इस्तेमाल डिस्ट्रिक्ट व प्रदेश स्तर पर होने वाले रेसिंग इवेंट के लिए हो सकता है। युवाओं को इस तरफ प्रोत्साहित करने के लिए एक ऐसे ट्रैक का विकल्प तैयार हो गया है, जिस पर कार व बाइक रेस दोनों हो सकती है।