चाऊमीन विक्रेता ने मकान मालिक से मांगी 30 लाख की रंगदारी

गाजियाबाद। एक सप्ताह पूर्व व्यापारी से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को लिंक रोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (ट्रांस हिण्डन) डॉ दीक्षा शर्मा ने एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा की मौजूदगी में बताया कि कड़कड़ मॉडल निवासी राजेश राघव ने 1 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पीडि़त ने बताया कि 31 जनवरी की रात में कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर अपने 12 वर्षीय बेटे को जिंदा देखना चाहता है तो 4 दिन में 30 लाख रुपयों का इंतजाम कर ले। पुलिस ने आरोपी कीश्वर कुमार नायक पुत्र नवीना नायक निवासी सरस्वती कालौनी कड़कड़ मॉडल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राजेश राघव के मकान में किराए पर रहता था और राजेश के साथ मिलकर काम भी करता था। अब कड़कड़ मॉडल में चाऊमीन का ठेला लगाता है। फिलहाल ये काम धंधा ठीक नहीं चल रहा था। आरोपी कीश्वर कुमार नायक को पहले से जानकारी थी राजेश राघव के पास अच्छी-खासी रुपए है। इस बीच आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर एक मोबाइल पड़ा मिल गया, जो चालू हालत में था। आरोपी ने उसी मोबाइल से राजेश को फोन करके रंगदारी मांग ली और फिर मोबाइल व सिम को तोड़कर फेंक दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।