नगर आयुक्त ने चिकित्सकों के साथ की शहर की स्वच्छता पर बात

-स्वच्छता व कूड़ा पृथक्करण में चिकित्सकों का सहयोग जरूरी: डॉ. नितिन गौड़

गाजियाबाद। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के  लिए नगर निगम की जारी मुहिम के तहत अब चिकित्सकों को भी स्वच्छता को लेकर सहयोग लिया जाएगा। मंगलवार को राजनगर सेक्टर-9 स्थित आईएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने स्वच्छता पर बात की। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता में चिकित्सकों का सहयोग भी जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार एवं डॉक्टर सत्यवीर सिंह समेत अनेक डॉक्टर मौजूद रहे।

नगर आयुक्त ने कूड़ा-कचरा पृथक्करण को लेकर बात की वहीं, जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी योजना बनाई गई। नगर आयुक्त ने चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए आप भी आगे आए। शहर में स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए उत्साहित किया गया। डॉक्टरों के माध्यम से शहर वासियों को जागरूक किया जाएगा। जिसमें प्रभात फेरी व अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। नगर आयुक्त ने चिकित्सकों व आईएमए के पदाधिकारियों को शहर को स्वच्छता में नंबर-1 की रैंकिंग लाने के लिए उत्साहित किया। मेडिकल से उत्सर्जित वेस्ट को अलग से नगर निगम को सौंपा जाए। ताकि उसका निस्तारण सही ढंग से किया जा सके।

कचरा पृथक्करण महत्वपूर्ण विषय है। नगर आयुक्त ने इसको लेकर सभी को जागरूक किया। सूखा कूड़ा व गीला कचरा अलग रखने के साथ-साथ मेडिकल वेस्ट को भी अलग प्रत्येक दशा में देने के लिए अपील की गई। रिड्यूस-रीयूज व रिसाइकिल यानी कि ट्रिपल आर के अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए चिकित्सकों से अपील की गई।उन्होंने सेंटर के बारे में भी जानकारी दी।

शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। उन्होंने नगर निगम के साथ कदम से कदम मिलाकर शहर को स्वच्छ रखने के लिए आश्वस्त किया। आईएएए के पदाधिकारियों ने नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं कार्यों की सराहना की। ट्रिपल आर में भी सहयोग करने के लिए आगे आए। इस मौके पर आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. संदीप, डॉ. सत्यवीर सिंह, डॉ. वाणी पुरी, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. ज्ञानेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष डॉ. भावुक मित्तल आदि चिकित्सक मौजूद रहे।