गढ गंगा की स्वच्छता के लिए वैश्य अग्रवाल परिवार ने चलाया स्वच्छता अभियान

-गढ़ गंगा स्नान यात्रा में लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

गाजियाबाद। वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा मंगलवार को गढ़ गंगा स्नान यात्रा आयोजित की गई। अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया गढ़ गंगा यात्रा का उद्देश्य गंगा स्नान के साथ-साथ यात्रियों व स्थानीय निवासियों को गंगा को स्वच्छ रखना है। गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया गया। वैश्य अग्रवाल परिवार रजि इंदिरापुरम के सदस्यों ने हाथों में बोर्ड लेकर लोगों से गंगा की स्वच्छता की अपील की। जल ही जीवन है, हमने यह ठाना है, गंगा को स्वच्छ बनाना है, गंगा को प्रदूषित मत करो मत करो, गंगा को स्वच्छ रखो, गंगा बचाओ जीवन बचाओ, गंगा की रक्षा देश की सुरक्षा, हमारा उद्देश्य प्रदुषण मुक्त गंगा रखना है।

उन्होंने कहा वैश्य अग्रवाल परिवार रजि इंदिरापुरम द्वारा यह एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन अगर गंगा में स्नान करने के लिए आने वाले सभी लोग इन संदेशो का मतलब समझ जाए तो हम अपनी गंगा को स्वच्छ और सुंदर बना सकते है। साथ ही गढ़ गंगा के आसपास संचालित दुकानदारों से भी अपील की गई कि गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान दें। प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग न करें। क्योंकि आपके द्वारा दी गई पॉलीथिन का प्रयोग करने के बाद लोग गंगा के आसपास फेंक देते है और वह पॉलीथिन पानी में तैरते हुए बहुत दूर चली जाती है। जिस कारण गंगा का पानी दूषित होने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया इस गंगा बचाओ रैली में शामिल सभी वैश्य अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने प्रतिज्ञा की वो गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सतत सक्रिय रहेंगे।

यात्रा को रोचक बनाने के लिए सभी ने वाटर पार्क में आनंद लिया व सभी ने कार्यक्रम को रुचिकर, ज्ञानवर्धक, तथा आपसी मेलजोल बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताया। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा आज का उद्देश्य गंगा और इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए जन सहभागिता व जन जागरूकता लाना है। साथ ही लोगों को जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जागरूक करना है। जिससे लोग जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए उसमें कचरा और पॉलिथीन आदि न डालें। खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें। गढ़ गंगा यात्रा में महामंत्री प्रदीप आर्य, नवनीत मित्तल, अशोक बंसल, अशोक गुप्ता, सुशील अग्रवाल, हेमन्त, संजय अग्रवाल, वीके अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अर्पित, कमलेश गर्ग, अनुपमा, सुमन, प्रोमिला, सीमा, कमलेश, अनीता, आंचल, पलक इत्यादि सदस्य गये थे।