यशोदा कौशांबी द्वारा शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन

गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी द्वारा शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कलाकारों ने सारंगी, तबला और हारमोनियम पर प्रस्तुति देकर लोगों की जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा और यशोदा अस्पताल के सीएमडी डॉ पीएन अरोड़ा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वजित कर किया। इसके बाद संगीत संध्या में किराना घराने के मशरूफ और मारूफ फनकार बंदिश नवाज उस्ताद मशकूर अली ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। हारमोनियम पर जाकिर ढोलपुरी और तबले पर नसीर अहमद ने उनका साथ दिया।

उस्ताद मशकूर अली ने कहा कि वर्तमान समय में शास्त्रीय संगीत को संजोने की जरूरत है। उनके द्वारा इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शास्त्रीय संगीत के अंदर से ठुमरी, दादरा, गजल शास्त्रीय संगीत संध्या में गायन प्रस्तुति देते बंदिश नवाज उस्ताद मशकूर अली खान संवाद और फिल्मी गीत होकर निकले हैं। कार्यक्रम का संचालन नितिन कुमार झा ने किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक अतुल गर्ग, प्रधान आयकर आयुक्त गाजियाबाद प्रमिला शरण, प्रधान आयकर आयुक्त नोएडा सुलेखा वर्मा, आयकर आयुक्त राजेश चंद्र, संयुक्त आयकर आयुक्त प्रवीण कुमार, अपर आयुक्त सीजीएसटी दीन दयाल मंगल, भातखंडे संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा मौजूद रहे।