डिलीवरी देने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में फर्जी डिलीवरी देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पहले कॉलोनी की रैकी करते थे। उसके बाद चिन्हित घर पर पहुंचकर उन्हें डिलीवरी देने के बहाने घर की बैल बजाते थे। जब कोई बाहर निकल कर आता तो उसे डिलीवरी देने की बात कहते, जबकि उस व्यक्ति कोई ऑर्डर बुक नही किया होता, उसके बाद उसे झांसे लेकर परिवार के अन्य सदस्यों की बात कहकर डिलीवरी थमा देते थे, जिसके बाद उनसे हजारों रुपए लेकर फरार हो जाते थे। लोगों को शक न हो इसके लिए वह डिलीवरी ऑर्डर को अच्छे से पैकिंग करते थे, जिस घर में देना है, उसका नाम, पता सब लिखते थे। आरोपी विभिन्न कंपनी में काम कर वहां से लोगों के डाटा चुराते थे।

जिस क्षेत्र की सबसे ज्यादा डिलीवरी होती थी, उस क्षेत्र को ही अपना निशाना बनाते थे।
घटना का खुलासा करते हुए एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया पिछले काफी समय से लोगों की शिकायत मिल रही थी कि डिलीवरी के नाम पर उनके साथ ठगी हो रही है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। रविवार को जैसे ही आसिफ पुत्र नूर मोहम्मद निवासी रजापुर और सौरभ पुत्र राकेश निवासी डी -63 महिन्द्रा एन्क्लेव शास्त्री नगर राजनगर में ऑर्डर देने के लिए पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से खाली डिब्बा बरामद किया गया। जिसे यह पैकिंग कर लोगों को देकर उनके साथ ठगी करते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से डिलीवरी बॉय का काम कर रहे है। जो पहले उस क्षेत्र की रैकी करते थे, जहां सबसे ज्यादा ऑनलाइन डिलीवरी होती है। उसके बाद वहां पहुंचकर पुराने ऑर्डर की स्लिीप को दोबारा एडिट कर उसे खाली डिब्बे की पैकिंग कर उसके ऊपर चिपका देते थे। उसके बाद उस घर में पहुंचकर डिलीवरी देने की बात करते थे। जब व्यक्ति अपने ऑर्डर को खोलता तब तक वह पेमेंट लेकर वहां से फरार हो जाते थे। आरोपी पिछले काफी समय से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है।  जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।