यूपी एमएलसी चुनाव : 28 जनवरी को वोटिंग

12 सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित

लखनऊ । यूपी में विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को मतदान होगा। वोटिंग पूर्ण होने के बाद शाम 5 बजे से मतगणना कराकर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपी में 30 जनवरी को विधान परिषद की 12 सीटें खाली हो जाएंगी। इसके मद्देनजर चुनाव कराए जाने हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग रिक्त सीटों पर समय से पहले चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है। विधान परिषद चुनाव के लिए 11 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा 11 से 18 जनवरी तक नामांकन, 19 जनवरी को दाखिल पर्चों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में 28 जनवरी को सुबह 9 बजे मतदान शुरू होगा। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। तदुपरांत शाम 5 बजे से मतगणना आरंभ की जाएगी। मतगणना कराकर नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। दरअसल विधान परिषद सदस्य अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह, साहब सिंह सैनी, डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है। नसीमुद्दीन अब बसपा की बजाए कांग्रेस में हैं। सिद्दीकी की विधान परिषद की सदस्यता समाप्त की जा चुकी है। यूपी विधान परिषद में 100 सदस्य हैं। इसमें बहुमत के लिए 51 का आंकड़ा जरूरी है। विधान परिषद शिक्षक क्षेत्र के चुनाव से पहले सपा के 52, भाजपा के 19, बसपा के 8, कांग्रेस के 2 और अपना दल सोनेलाल व शिक्षक दल के एक-एक के साथ 3 निर्दलीय सदस्य थे। 14 सीटें खाली थीं। उधर, विधान परिषद की रिक्त सीटों पर चुनाव का ऐलान होने के बाद राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा-कांग्रेस, सपा और बसपा इस चुनाव में भागीदारी करेंगी।