मेरठ में सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोला

किसानों से षडयंत्रों से सतर्क रहने का आह्वान

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे। वहां उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में हाईटेक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दरम्यान उन्होंने विपक्ष पर हमला करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के किसानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि किसानों को षडयंत्रों से सावधान रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ व्यक्तियों को किसानों के विकास से परेशानी हो रही है, इसलिए वह किसान आंदोलन के बहाने षडयंत्र रच रहे हैं। षडयंत्रकारी ताकतें देश की प्रगति, गरीब का विकास और किसान की समृद्धि नहीं चाहते हैं। किसान आंदोलन के जरिए वह देश को अस्थिर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं, इसलिए षडयंत्र रचा जा रहा है। किसानों को आज गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है। किसानों के खाते में पैसा जा रहा है। किसानों को फसल बीमा योजना के साथ कई कार्यक्रम आज चल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का फोकस सिर्फ गरीब और किसान पर है। आज मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं, मगर कुछ व्यक्ति इसलिए परेशान होकर साजिश रच रहे हैं क्योंकि कश्मीर से धारा- 370 हट गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया था। कैलाश भवन का उदघाटन करने वह देर शाम इंदिरापुरम पहुंचे थे। सनद रहे कि दिल्ली में विभिन्न राज्यों के किसान सरकार के खिलाफ डटे हैं। इस आंदोलन में उत्तर प्रदेश के चुनिंदा किसान नजर आ रहे हैं। यह सरकार के लिए राहत की बात है। दिल्ली में किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है। किसान आंदोलन के चलते ज्ञानी बॉर्डर, यूपी गेट, महाराजपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर एवं वजीराबाद बॉर्डर पर काफी सतर्कता बरती जा रही है।