CM योगी गाजियाबाद नोएडा और दिल्ली में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल तीन दिन में दो बार आएंगे गाजियाबाद

– ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दिल्ली के चाणक्यपुरी में आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों से करेंगे मुलाकात
– मंगलवार को गाजियाबाद आने से पहले ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
– सीएम रामलीला मैदान में प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और विकास योजनाओं का लोकापर्ण कोंगे

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले तीन दिनों में दो बार गाजियाबाद आएंगे। 22 नवंबर को मुख्यमंत्री कविनगर स्थित रामलीला मैदान में प्रबुद्धजनों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके एक दिन बाद 24 नवंबर को कमलानेहरू नगर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह योजना में शामिल होकर नव दंपत्तियों को आर्शिवाद देंगे। गाजियाबाद में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 2200 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। 22 नवंबर को गाजियाबाद आने से पहले योगी दिल्ली जाएंगे, सीएम दिल्ली के चाणक्यपुरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित को लेकर उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा जाएंगे। ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गाजियाबाद में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कई विकास योजनाओं का शलान्यास और लोकापर्ण करेंगे।

मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरेंगे इसके बाद सड़क मार्ग से दिल्ली जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन के सिलसिले में मुख्यमंत्री दिल्ली के चाणक्यपुरी में उद्योगपतियों के साथ मुलाकर उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर बन रहे माहौल पर चर्चा करेंगे। उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश के लिए उद्यमियों को काफी सहूलियतें दी जा रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लक्ष्य को हासिल करना चाहती है। दिल्ली के चाणक्यपुरी के सुषमा स्वराज भवन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देश विदेश के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। दिल्ली से सड़क मार्ग से योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आएंगे। दोपहर ढ़ाई बजे ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

यहां यूनेस्को की ओर से अफ्रीकी छात्रों का सम्मेलन चल रहा है। मुख्यमंत्री सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और अफ्रीकी व भारतीय छात्रों को संबोधित करेंगे। वह 2 घंटे ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। जीबी यूनिवर्सिटी हेलीपैड से 4:35 बजे गाजियाबाद के लिए उड़ान भरेंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर गोविंदपुरम स्थित पुलिस लाइन में लैंड करेगा। सीएम पुलिस लाइन से सीधे रामलीला मैदान जाएंगे। वहां प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन होगा। उसे योगी सम्बोधित करेंगे। इसके बाद गाजियाबाद जिले में विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गाजियाबाद जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह 7:05 बजे हिंडन एयरपोर्ट जाएंगे। वहां से स्टेट प्लेन उन्हें लखनऊ वापस लेकर जाएगा। इस तरह गाजियाबाद में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सवा 2 घण्टे का रहेगा।

24 नवंबर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी एक बार फिर गाजियाबाद आएंगे। वह कमला नेहरूनगर में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होंगे और विवाह के बंधन में बंधने वाले इन जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। श्रम विभाग द्वारा विवाह कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ जनपद को मिलाकर 2200 जोड़े दांपत्य बंधन में बंधेंगे। योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 75 हजार रुपए दिए जाएंगे, इनमें से 10 हजार रुपए पोशाक खरीदने के लिए और 65 हजार रुपए विवाह के बाद बैंक खाते में भेजे जाएंगे। कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।