शिकंजा : कॉमेडियन दंपति को न्यायिक हिरासत

भारती सिंह के बाद पति हर्ष लिम्बाचिया भी अरेस्ट

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। बाद में कॉमेडियन दंपति को एनसीबी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऐसे में भारती और हर्ष की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी पर फिल्मी सितारों को निशाना बनाने और स्मगलरों को बचाने का आरोप लगाया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शनिवार को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के आवास पर छापा मारा था। ड्रग्स पेडलर्स से खुफिया सूचना मिलने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की थी। इस दौरान एनसीबी को तलाशी में संदिग्ध पदार्थ (गांजा) मिला। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया से पूछताछ भी की गई। एनसीबी ने अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की थी। बाद में जांच टीम ने कॉमेडियन भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि रविवार को भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया की गिरफ्तारी की गई। बाद में इस दंपति को एनसीबी कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी उन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रही है जो ड्रग्स लेते हैं। वे एडिक्टेड हैं। उन्हें जेल नहीं, नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहिए। एनसीबी का काम ड्रग्स स्मगलर को पकडऩा है, मगर स्मगलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या एनसीबी नशे के आदि फिल्मी सितारों को गिरफ्तार कर स्मगलरों को बचा रही है? बता दें कि मुंबई में एनसीबी अभी तक बॉलीवुड के कई सितारों से पूछताछ कर चुकी है। कुछ दिन पहले एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स से भी पूछताछ की थी। ड्रग्स केस में अभिनेत्री सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के नाम भी सामने आ चुके हैं। कुछ ड्रग्स पेडलर्स को एनसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है।