साजिश : तनिष्क के विवादित एड पर तमतमाईं कंगना

लव जिहाद को प्रमोट करने की चाल बताया

नई दिल्ली। विवादास्पद विज्ञापन पर घिरी नामचीन आभूषण कंपनी तनिष्क को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ रहा है। कंपनी पर लव जिहाद जैसी मानसिकता को बढ़ावा देने में सहयोग करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया और सियासी विरोध बढऩे पर कंपनी को बैकफुट पर आना पड़ा है। तनिष्क ने संबंधित विज्ञापन को हटा लिया है। उधर, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब इस कंपनी पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ कहा कि यह एड लव जिहाद को प्रमोट करता है। आभूषण कंपनी तनिष्क ने ग्राहकों को रिझाने के लिए विज्ञापन तैयार कराया था। इस विज्ञापन के सामने आने के बाद सबसे पहले सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया। विज्ञापन को हिंदू विरोधी और लव जिहाद को प्रमोट करने वाला करार दिया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तनिष्क का बहिष्कार करने की मांग तक कर डाली। देशभर में विरोध बढ़ता देखकर कंपनी को अपनी गलती का अहसास हो गया। कंपनी ने संबंधित विज्ञापन को हटा लिया है। हालांकि इस मुद्दे पर तनातनी अभी जारी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी तनिष्क कंपनी के विज्ञापन के विज्ञापन की आलोचना की है।कंगना का कहना है कि विज्ञापन का कॉन्सेप्ट उतना गलत नहीं था, जितना एग्जिक्यूशन गलत लगा। हिंदू धर्म की एक लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई। सहमी लड़की धीमे स्वर में अपनी सास से पूछती है कि ये रस्म तो आपके यहां मानी नहीं जाती है तो फिर क्यों हो रही है। कंगना ने कहा कि यह विज्ञापन गलत है। वह महिला जो पहले से घर में रह रही है, उसे स्वीकृति तब मिली जब उसकी कोख में घर का वारिस आ गया। उसकी घर में क्या अहमियत है। यह विज्ञापन सिर्फ लव जिहाद को नहीं बल्कि सेक्सिज्म को भी प्रमोट करता है। उन्होंने हिंदू धर्म के नागरिकों को आगाह कर कहा कि एक हिंदू होने के नाते हमें आतंकियों के इस कलात्मक अंदाज से भी दूर रहना होगा जो हमारे मनोभाव में ऐसे बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।