हाथरस केस : घटनास्थल पर पहुंची सीबीआई टीम

पुलिस ने क्राइम स्पॉट की घेराबंदी की, ग्रामीणों को रोका

लखनऊ। चर्चित हाथरस केस की जांच के लिए सीबीआई एक्टिव मोड पर आ गई है। सीबीआई की 15 सदस्सीय टीम ने आज पीडि़ता के गांव का रूख किया। जांच दल ने घटनास्थल पर जाकर बारीकी से छानबीन की। इस कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। टीम के वहां आने से पहले पुलिस ने मौके पर जाकर सुरक्षा घेरा बना लिया था। हाथरस कांड की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। हाथरस में गत 14 सितम्बर को दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और मारपीट का मामला प्रकाश में आया था। बाद में पीडि़ता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान 29 सितम्बर को पीडि़ता की मौत हो गई थी। उप्र सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी। जांच के सिलसिले में सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम आज पीडि़ता के गांव पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। वहां फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच की। एहतियात के तौर पर वहां हाथरस पुलिस भी मुस्तैद रही। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सोमवार को इस केस की सुनवाई हुई थी। इसके चलते पीडि़त परिवार के 5 सदस्य भी कोर्ट के समक्ष पहुंचे थे। लखनऊ से यह परिवार पुलिस अभिरक्षा में हाथरस लौट आया है। इस परिवार ने अब तक मृतका की अस्थियों का विसर्जन नहीं किया है। उनका कहना है कि न्याय मिलने तक अस्थियों का विसर्जन नहीं होगा। पीडि़त परिवार ने कोर्ट के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस-प्रशासन ने रात में जबरन बेटी का अंतिम संस्कार करा दिया था। आखिर बार वह बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाए थे। इस पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। पीडि़त परिवार ने इस केस को उत्तर प्रदेश के बाहर स्थानांतरित करने की गुहार भी लगाई है। उधर, सीबीआई जांच आरंभ होने से केस से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजें जल्द सामने आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।