शहर में गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाएंगे निर्माण कार्य: डॉ. नितिन गौड

-वार्ड 81 से 90 तक पार्षदों के साथ नगर आयुक्त ने की बैठक

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में कराए जाने वाले निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से ही पूरे कराए जाएंगे।सोमवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कैंप कार्यालय पर वार्ड-81 से वार्ड-90 तक 9 पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में पार्षदों ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी। इस पर नगर आयुक्त ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि कोई भी निर्माण कार्य होगा। उसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से ही कराया जाएगा। नगर आयुक्त ने वार्ड-81 धीरज अग्रवाल,वार्ड-84 पार्षद प्रवीण चौधरी,वार्ड-86 पार्षद मदन राय,वार्ड-87 पार्षद अनुज त्यागी,वार्ड-88 पार्षद नीरज गोयल, वार्ड-90 पार्षद आदिल मलिक आदि पार्षदों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में विकास कार्यों को पूरा कराने की मांग की गई।

नगर आयुक्त ने वार्ड पार्षदों के क्षेत्र की समस्याओं को जानने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी। निगम कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य आदिल मलिक समेत अन्य पार्षदों ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान रखे जाने की बात हीं। इस पर नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को निर्माण कार्यों में विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए। वहीं,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार को वाहनों की मरम्मत को लेकर संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने तीन दिन के अंदर आवश्यक वाहनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।