असालतपुर में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

-5000 वर्गगज में बनी अवैध कॉलोनी, बाउंड्रीवाल, कमरे किए ध्वस्त

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के असालतपुर गांव क्षेत्र में अनाधिक रूप से लगभग 5000 वर्गगज क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर कमरे,प्लॉट की बाउंड्रीवाल,खडंज़ा आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। सोमवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार की अगुआई में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, राजेश कुमार शर्मा एवं जीडीए पुलिस, प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन मेन में भूखंड संख्या-273 में बगैर नक्शा स्वीकृत कराए गए ही शुरू किए गए निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से बंद कराया गया। इसके अलावा गांव असालपुर के खसरा संख्या-1101,782,954,956 आदि में देवराज व हरेंद्र कसाना द्वारा लगभग 5000 वर्गगज क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निर्मित पक्के मकान,प्लॉट की बाउंड्रीवाल,साईट ऑफिस, खडंज़े आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।