उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीनेशन !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनाई खुशखबरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ होने की प्रबल संभावना है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इस बात की घोषणा कर दी है। जनपद गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति कोरोना वायरस की दृष्टि से बेहद खराब है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ भारत में लड़ाई को काफी सफलता मिली है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है। मकर संक्रांति से जनता के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में जिला स्तर पर व्यवस्थाओं की निगरानी हो रही है। वैक्सीन के लिए प्रभावी कोल्ड चेन सिस्टम तैयार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उप्र में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाए गए हैं। कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी गंभीरता से किया जाएगा। उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। वह देश में तैयार कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर जनता को कोरोना का निशुल्क टीका मुहैया कराया जाएगा। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की। भाजपा नेताओं ने अखिलेश के बयान को वैज्ञानिकों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उधर, देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुद जीटीबी अस्पताल जाकर ड्राई रन की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जारी तैयारियों की ताजा जानकारी दी।