मंदिर की आड़ में अर्थला में हो रहा था निगम की जमीन पर कब्जा, महापौर ने पहुंचकर कराई जमीन कब्जामुक्त

-अर्थला सहित नीलमणि कॉलोनी, न्यू हिंडन विहार भूमि की पैमाइश कराकर जल्द होगी कार्रवाई: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया बाज नहीं आ रहे है। मंगलवार को महापौर सुनीता दयाल ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में अर्थला में जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। महापौर का कहना है कि शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक लगभग 100 करोड़ रुपए की भूमि कब्जा मुक्त कराई जा चुकी हैं। अर्थला गांव के बाहर पूर्वांचल भवन के बराबर की भूमि खसरा संख्या-1076 में नगर निगम की जमीन है। मंगलवार को महापौर ने प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, पार्षद सुधीर कुमार, लेखपाल, तहसील लेखपाल पंकज सक्सेना, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, सहायक अभियंता अनूप शर्मा आदि की मौजूदगी में जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

जमीन पर टीन शेड डालकर मंदिर का निर्माण को बढ़ाने की आड़ में कब्जा किया जा रहा था। पता करने पर पता चला कि मंदिर समिति द्वारा यह कार्य किया जा रहा है समिति के लोगों से भूमि के कागज मांगने पर कोई कागजात नहीं दिए गए। समिति के लोगों ने माना कि भूमि नगर निगम की है। महापौर ने समिति के लोगों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भूमि कब्जाने का प्रयास किया गया तो भूमाफिया एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने निर्माण विभाग की टीम बुलाकर निगम की बाउंड्रीवाल कराने के निर्देश दिए।

नीलमणि कॉलोनी एवं न्यू हिंडन विहार में 1 लाख वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा
महापौर वार्ड-28 नीलमणि कॉलोनी व न्यू हिंडन विहार में भी टीम के साथ भूमि देखने पहुंची। यहां पर खसरा संख्या-1316,1317,1319,1359,1361,1362,1363,1397 एवं 1398 पर भू-माफियाओं ने सरकारी भूमि को बेचकर मकान बनवा दिए गए। अरबों रुपए की यह भूमि हैं। जिस पर अवैध मकान बना लिए गए। महापौर निरीक्षण के दौरान सरकारी भूमि में कई मकान नए बनते देखे जिनके मौके पर कागजात देखे गए किसी पर भी कागज नही मिले और निगम के अभिलेखों में भूमि निगम की मिली।

उन्होंने तत्काल उपरोक्त मकानों के निर्माण को रुकवाया पता करने पर पता चला कि मीना खान,हरपाल एवं हेमंत शर्मा ने यह भूमि बेची है। हेमंत शर्मा का स्वर्गवास हो चुका है ,लेकिन यह दोनों अभी भी भूमि को अवैध रूप से बेच रहे है महापौर ने सभी खसरा नंबरों की पैमाइश कर सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए। मौके पर बताया गया कि नगर निगम की एक इंच भूमि कब्जा नहीं होने दी जाएगी।