नगर निगम संभव जनसुनवाई में प्राप्त हुए 15 संदर्भ

-अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें कल 15 संदर्भ प्राप्त हुए। अधिकांश समस्याएं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्राप्त हुई, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार समस्त विभागीय अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित हुए। संभव जनसुनवाई में 15 संदर्भ प्राप्त हुए, जिसमें निर्माण संबंधित तीन समस्याएं, अतिक्रमण संबंधित एक शिकायत, स्वास्थ्य संबंधित पांच शिकायत, लाइट संबंधित दो समस्या, टैक्स संबंधित तीन समस्या, जलकल विभाग संबंधित एक समस्या प्राप्त हुई। संभव जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने समस्या के तत्काल समाधान पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इससे पूर्व में अपर नगर आयुक्त ने पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया।

नगर निगम समस्याओं के समाधान पर तेजी से कार्यवाही कर रहा है। जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार समस्त विभागीय अधिकारी प्रतिदिन आने वाली समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है। संभव के दौरान पटेल नगर, राजनगर, विजयनगर, राजेंद्र नगर, पसौंडा, भोपुरा, वसुंधरा के निवासियों द्वारा निगम अधिकारियों को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिन पर तत्काल कार्यवाही की गई। इस दौरान संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश,पल्लवी सिंह,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज सिंह,संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम आदि मौजूद रहे।