होलिका दहन के लिए निगम ने 255 स्थानों पर डलवाई मिट्टी

-मिट्टी डलवाने के लिए निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर-18001903012

गाजियाबाद। होली पर्व पर आज होलिका जलाने के लिए नगर निगम ने सड़कों पर मिट्टी डलवाई गई है। मिट्टी डाले बगैर होलिका न रखें। मिट्टी डालने के पीछे होलिका जलाने के बाद सड़क क्षतिग्रस्त नहीं होगी। बगैर मिट्टी के सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि शहर में लगभग 255 स्थानों पर निगम द्वारा सड़कों पर मिट्टी डलवाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्र से सड़क पर मिट्टी डलवाने की डिमांड आई। वहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी डलवाई गई है।

शहर में ऐसे करीब 255 स्थानों पर मिट्टी डाली गई। नगर निगम के निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां पर मिट्टी डलवाई गई है। लोग कॉलोनी से लेकर सोसायटी में मिट्टी पर ही होलिका रखें। सड़क पर बिना मिट्टी के होलिका जजलाने से आसपास की सड़क पर भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। सड़क का निर्माण किए जाने के दौरान तारकोल का प्रयोग किया जाता है। यह तेज ज्वलनशील होता है। इसलिए आग से सड़क खराब हो जाती है।

होलिका रखने एवं उसे जलाने से पहले मिट्टी डलवाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर-18001903012 पर कॉल कर मिट्टी डलवा सकते है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की सूची में पहले से दर्ज स्थानों के अलावा जहां से लोगों की डिमांड आई है। वहां पर मांग के अनुसार करीब 255 स्थानों पर मिट्टी डलवाई गई हैं। मिट्टी पर अधिकांश इलाकों में होलिका रखी जा चुकी है।

होलिका को आज जलाने के लिए लोगों ने लकड़ी आदि रखी हुई है। उन्होंने बताया कि अगर कहीं मिट्टी नहीं डली है तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मिट्टी डलवा सकते है। इसके अलावा अपने क्षेत्र के जोनल प्रभारी व जोन के सफाई निरीक्षकों को भी कॉल कर होलिका के लिए मिट्टी डलवाने के लिए कॉल कर सकते हैं। कॉल मिलने के बाद वहां पर मिट्टी डलवाई जाएगी।