निगम ने कौशांबी में गैस कटर से काटे चार अवैध यूनीपोल, जब्त

गाजियाबाद। नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से यूनीपोल लगाकर विज्ञापन करने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ के आदेश पर वसुंधरा जोन क्षेत्र के कौशांबी में नगर निगम की टीम ने गैस कटर से 4 अवैध यूनीपोल को काटने के बाद उन्हें जब्त कर लिया। नगर आयुक्त ने कहा कि अवैध यूनीपोल लगाने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि साईं पब्लिसिटी का अनुबंध जनवरी को समाप्त हो गया था। मगर कंपनी द्वारा अवैध रूप से यूनीपोल लगाकर विज्ञापन किया जा रहा था। बगैर परमीशन के अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद भी विज्ञापन लगाकर प्रचार किया जा रहा था। अवैध रूप से विज्ञापन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव के नेतृत्व में विज्ञापन प्रभारी एवं वसुंधरा जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने टीम के साथ कौशांबी में 15*30 के चार यूनीपोल को गैस कटर से काटने के बाद हाइड्रा से इन्हें हटाने के बाद स्ट्रैक्चर को जब्त कर लिया। विज्ञापन प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि शहर में अवैध रूप से कहीं भी यूनीपोल व होर्डिंग लगाकर विज्ञापन होता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।