-ट्रैफिक सिग्नलों के मेंटेनेंस पर निरंतर मॉनिटरिंग बनाए अधिकारी: नगर आयुक्त
गाजियाबाद। नगर निगम शहर के विकास कार्यों को करने के साथ-साथ शहर की सुविधाओं को भी ध्यान में रखते हुए बेहतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा ट्रैफिक सिग्नलों की व्यवस्थाओं को भी निरंतर मॉनिटरिंग किया जा रहा है। जिसमें जागरूक शहरवासी भी निगम का सहयोग कर रहे हैं। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाहर ट्रैफिक सिग्नल को व्यवस्थित करने के लिए हिंडन एयरफोर्स अधिकारियों द्वारा निगम को अवगत कराया गया। जिस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक सिग्नल को चालू कराया गया और मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए भी भेजा गया।
ट्रैफिक सिग्नल चालू होने के बाद आवागमन सरल हुआ है और यात्रियों को भी सुविधा मिली। नगर निगम शहर में लगभग 50 से अधिक ट्रैफिक सिग्नल को मेंटेन कर रहा है। जिस पर निरंतर नजर बनाए रखने के लिए टीम को मोटिवेट किया गया। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया नगर निगम द्वारा लगभग 50 से अधिक ट्रैफिक सिग्नल मेंटेन किया जा रहा है। जिसकी मरम्मत का कार्य निरंतर जारी रहता है। हिंडन एयर फोर्स मुख्य मार्ग है, जहां से दिल्ली को जाने और दिल्ली से आने वाले यात्री यात्रा करते हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार चालू कराया गया। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन ट्रैफिक सिग्नल चालू होने से यात्रियों के लिए सुविधाजनक है।