पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में दी एंटी रेबीज की सुविधा

-जानवरों के संक्रमण से बचाव के लिए एंटी रेबीज टीका लगवाना ही एक मात्र बचाव

गाजियाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में प्रतिदिन एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल एंटी रेबीज इंजेक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। लोगों को जागरुक करते हुए पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा एंटी रेबीज का टीका लगवाना ही एक मात्र उपाय है। अगर शरीर में एक बार रेबीज संक्रमण फैल गया तो उस मरीज को बचाना मुश्किल है। अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि किसी मरीज को रेबीज संक्रमण हुआ है और उसे बचाया जा सका। अगर कुत्ते में एंटी रेबीज एक्टिव है और वो किसी को काट लेता है तो 10 दिन के अंदर मर जाएगा।

कुत्ते के दिमाग में रेबीज संक्रमण होता है फिर थूक की ग्रंथी में पहुंचता है। ऐसे में जब भी कुत्ता किसी व्यक्ति को काटता है तो व्यक्ति में रेबीज का संक्रमण हो जाता है। इन दिनों रोज बढ़ते कुत्तों के आंतक से लोग बेहाल है और अस्पतालों में भी एंटी रेबीज इंजेक्शन की कमी देखने को मिल रही है। अगर यहीं इंजेक्शन बाहर लगवाया जाए तो इसकी कीमत 1000 रुपए से भी अधिक है। जो हर किसी व्यक्ति के लिए संभव नहीं है कि वह प्राइवेट अस्पताल में जाकर लगवा सकें। इसी उद्देश्य के साथ प्रतिदिन 10 लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा है। उन्होनें कहा प्रबंधक डॉ रितु वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम बेहत कार्य कर रही है। इस मौके पर रश्मि, गौरी, मोहित, पवित्र उपस्थित रहे।