लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर डॉ. पीएन अरोड़ा ने दी बधाई

गाजियाबाद। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को जहां पूरा देश उत्सव के रूप में मना रहा है। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राम जन्मभूमि आंदोलन के मुख्य व्यक्तित्व लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने उन्हें बधाई दी है। डॉ.पीएन अरोड़ा ने कहा कि यह हर्ष और उल्लास का विषय है।लाल कृष्ण आडवाणी को भारतवर्ष में इस सम्मान की स्थापना के बाद से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पाने वाले 50वें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शासनकाल के दौरान 7वें प्राप्त कर्ता होंगे।

उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के साथ अपने फोटो भी ताजा किए है। डॉ.अरोड़ा ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी अनुभवी नेता है। इन्हें तहेदिल से बधाई देते है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना हमारे लिए बहुत भावुक क्षण है।मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और अन्य मौके के दौरान उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।