एचआईएमटी में तीन दिवसीय स्प्रिएस्टा के दूसरे दिन रचनात्मक एवं तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय स्प्रिएस्टा-24 के दूसरे दिन बुधवार को रचनात्मक एवं तकनीकी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन भी अलग अलग संस्थानों से करीब 50 टीमों ने अलग अलग प्रतियोगिताओ मे भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल, सचिव अनिल बंसल एवं समूह निदेशक डॉ सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन डिबेट, एक्सटेम्पोर, रंगोली, प्रश्नोत्तरी (क्विज), एड मैड शो आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कार्यकारी निदेशक डॉ विक्रांत एवं मिस कविता चौधरी की देख रेख में हुआ। कार्यक्रम के दौरान लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ टीके अग्रवाल, फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ अनुज मित्तल, मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन कॉलेज के निर्देशक डॉ सुधीर राजगुरु, एजुकेशन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मनोरमा एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टाफ मौजूद रहे। गुरुवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

जिसमे स्किट, डांस, गायन (सिंगिंग) एवं फैशन शो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। अंतिम दिन की प्रतियोगिताओ में अभी तक लगभग 65 टीमों ने पंजीकरण कराया है। उसी दिन शाम को जस्सी गिल एवं बब्बल राय द्वारा लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन किया जायेगा। रचनात्मक एवं तकनीकी कार्यक्रम की  मुख्य संचालक मिस रम्मा दत्त ने सभी समन्वयकों के साथ मिलकर सभी प्रतियोगिताओं को भली भांति संचालन कराया। संस्था के समूह निदेशक डॉ सुधीर कुमार ने सभी भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के चेयरमेन हेम सिंह बंसल ने विजेता छात्र छात्राओं एवं टीमों को प्रोत्साहित करते हुए जीत के लिये शुभकामनाएं दी।