ट्रेन में खिड़की व गेट पर खड़े यात्रियों को निशाना बनाकर करते थे लूटपाट, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टारगेट कर मोबाइल, पर्स, ज्वेलरी, नगदी लूटने वाले दो शातिर को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से टीम ने मंगल सूत्र, दो अंगूठी, कान के झुमके, पायल, मोबाइल, 4 हजार रुपये नगद बरामद किया गया।
जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया इंस्पेक्टर संदीप बालियान, दरोगा बबलू सिंह, ब्रज सिंह की संयुक्त टीम ने बुधवार को प्लेटफार्म नंबर-5/6 के अंतिम किनारे दिल्ली साइड बने सिग्नल  रिले हट व बैर्टी आरएन 5 रूम के पास से दानिश पुत्र निजाम एवं अय्यूब पुत्र जाहिद निवासी चांद मस्जिद मोहल्ला सराय नतर अली को गिरफ्तार करते हुए पूर्व में हुई तीन घटना का खुलासा हुआ है।  दानिश के खिलाफ जीआरपी थाना में 12, अय्यूब के खिलाफ जीआरपी व लिंक रोड थाने में 10 मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी अकेले व अपने साथियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन व आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों के पास खड़े होकर खिड़की व गेट पर खड़े यात्रियों को टारगेट करते थे। जैसे ही ट्रेन शुरु हो जाती तो मोबाइल, पर्स, ज्वेलरी, नकदी आदि लूट कर फरार हो जाते थे। आज भी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। जिनकों गिरफ्तार कर लिया गया।