श्मशान घाट हादसे को लेकर सीएम योगी के आदेश से मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा मामले की होगी एसआईटी जांच 

लखनऊ । उखलारसी श्मशान घाट हादसे की जांच अब एसआईटी करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण की जांच एसआईटी से कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसआईटी जांच में दूध का दूध, पानी का पानी होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के सिंडिकेट को तोडऩे में मदद मिलेगी। उखलारसी श्मशान घाट हादसा होने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं। वह दोषियों को किसी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं हैं। इसके चलते वह निरंतर कठोर फैसले ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने इस प्रकरण की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। एसआईटी की टीम शीघ्र जांच आरंभ कर सकती है। इसके बाद जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद की परेशानी भी बढऩा तय माना जा रहा है। उधर, एसआईटी जांच के आदेश से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप जरूर मच गया है। बता दें कि मुरादनगर थानांतर्गत उखलारसी श्मशान घाट में रविवार को नवनिर्मित भवन की छत ढह जाने से 25 नागरिकों की जान चली गई थी। हादसे के बाद सरकारी लापरवाही के साक्ष्य भी सामने आ चुके हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां कुछ देर रूकने के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से उखालरसी श्मशान घाट हादसे की जानकारी ली थी। सरकारी लापरवाही पर सीएम ने जमकर फटकार भी लगाई। बाद में वह रोहतक (हरियाणा) के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो गए। सीएम ने इस प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा पीडि़त परिवारों की हरसंभव मदद किए जाने को कहा। सनद रहे कि हादसे के बाद पुलिस ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, अवर अभियंता चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष कुमार, ठेकेदार अजय त्यागी व संजय गर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी चल रही है।