डॉ अनुज त्यागी बने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष

पुरानी पेंशन योजना का कोई विकल्प नहीं: डॉ अनुज त्यागी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन लखनऊ में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में सुशील कुमार पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष तथा उमाशंकर सिंह महामंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। जनपद से डॉ अनुज त्यागी जो अब तक प्रदेश कार्यसमिति में प्रान्तीय मंत्री के पद पर नियुक्त थे उन्हें नई कार्यकारिणी में प्रान्तीय उपाध्यक्ष पर निर्वाचित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि डॉ अनुज त्यागी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए शिक्षक हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहे हैं। शिक्षकों की समस्या को संगठन तक तथा संगठन के क्रियाकलापों को जन-जन तक पहुचानें का कार्य भी बख़ूबी किया है।

डॉ अनुज त्यागी ने शिक्षक हितों में हुए सभी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस घोषणा के पश्चात जनपद के सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल है शिक्षकों ने बुके देकर व माला पहनाकर उनका सम्मान किया।उनके आगमन पर गंग नहर मुरादनगर पर प्राथमिक व शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा भव्य तरीके से उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने कहा कि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बन्द हो जाने से उनका भविष्य असुरक्षित हो गया है। नई पेंशन योजना किसी भी दृष्टिकोण से लाभकारी नहीं है।सरकार को तत्काल इस बारे में विचार करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना चाहिए अन्यथा भविष्य में शिक्षक संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो उन्हें नए पद के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका पूरे समर्पण व निष्ठा के साथ निर्वहन करने का वे पूरा प्रयास करेंगें। इस दौरान शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित गोयल, जिलामंत्री कनक सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल, लोनी अध्यक्ष मनोज डागर, रजापुर अध्यक्ष मनोज त्यागी , मुरादनगर अध्यक्ष अमित यादव, मंत्री अजय, कोषाध्यक्ष साजिद मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशि शर्मा, संयुक्त मंत्री प्रमोद सिरोही, अर्चना,मनीला गुप्ता, रुचिका जैन, ज्योत्स्ना शिशोदिया, कुसुम, रविन्द्र कुमार, यामीन सिद्दीकी, फहमुद्दीन, सलीम जावेद, प्रदीप यादव, श्रीओम त्यागी, दिनेश कुमार,डॉ संदीप,मनोहर लाल,विनोद कुमार, संजय, नवीन कुमार, इंतजार अली, राम किशोर गौतम आदि उपस्थित रहे।